वाह जी! इंस्पेक्टर को मिला 2000 रूपये का ईनाम, कुष्ठ आश्रम में बांट आए मिठाई जूस और बिस्किट

हरिद्वार। यदि मन ने ठान लिया हो तो मानव सेवा के अवसर हमारे इर्द गिर्द ही घूमते मिल जाते हैं। खाकी यूं तो अपनी व्यस्तता के लिए जानी जाती है किंतु कुम्भ मेला पुलिस ने अध्यात्म की दुनिया के केंद्र बिंदु महाकुम्भ में मानवीय सेवा को अपना प्रथम लक्ष्य चुना है। बात चाहे श्रद्धालुओं को डुबकी लगाने की हो या खाना खिलाने की, यात्रियों को कुम्भ दर्शन की हो या बिछुड़ों को मिलाने की। सभी स्तम्भों में कुम्भ मेला पुलिस अपनी अमिट छाप छोड़ रही है।


बैशाखी पर्व में पुलिस महानिदेशक द्वारा विशिष्ट कार्य के लिए अन्य कर्मियों के साथ आज कुम्भ मेला पुलिस लालजीवाला इंस्पेक्टर होशियार सिंह को भी 2000 रुपये का नगद इनाम से पुरुष्कृत किया था, जिस इनाम की राशि से इंस्पेक्टर होशियार सिंह ने मिठाई, बिस्किट,जूस व अन्य सामान खरीद कर चंडीघाट स्थित आजाद कुष्ठ आश्रम में जाकर कुष्ठ रोगियों में बांट दिया। उन्होंने वहां 50 किलो चावल 50 किलो आटा दाल नमक मिर्च मसाला चीनी चायपत्ती और साबुन इत्यादि भी दान किए

अपने मानवीय क्रिया कलापों के माध्यम से पूर्व में भी चर्चा में आये इंस्पेक्टर होशियार सिंह के इस कार्य की आम जन और श्रद्धालुओं द्वारा सराहना की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन में मां शूलिनी सेवा दल बन रहा गरीबों का मसीहा, 52 शादियों का उठा चुकी है बेड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *