सोलन ब्रेकिंग : हमारा सोलन एफएम के स्थापना दिवस पर बोले नौणी विवि के वीसी- बच्चों पर अपेक्षाओं का बोझ डालने के बजाए रोबोट घर पर रखें अभिभावक

सोलन। कृषि एवं वानिकी विश्व विद्यालय नौणी के कुलपति प्रो. राजेश्वर चंदेल ने कहा है कि माता पिता को बच्चे से अपेक्षा रखने के बजाए उसे संस्कार देने चाहिए। उन्होंने कड़वे अंदाज में कहा कि बच्चे से जब माता पिता ने अपने मन मर्जी करवानी है तो घर में रोबोट रखे जा सकते हैं। कुलपति यहां खुंडीधार में हमारा सोलन 90.0 एफएम के 15वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में माता पिता बच्चे पर बचपन से ही अपनी अपेक्षाओं को बोझ लादना शुरू कर देते हैं। इससे बच्चे के भीतर के प्राकृतिक प्रतिभा दब जाती है। बच्चा माता पिता का सपना पूरा करने के चक्कर में कई बार जिंदगी की दौड़ में पिछड़ जाता है। उन्होंने कहा कि उन्हें यह कहने में कतई संकोच नहीं है कि इससे अच्छा तो माता पिता को घर में रोबोट रख लेना चाहिए। जो उनके हर आदेश का अक्षरश: पालन करेगा।

कुलपति ने कहा कि कोाविड काल देश की कृषि के लिए वरदान साबित हुआ। लोगों को खेती के महत्व का पता चला। उन्होंने कहा कि कम्यूनिटी रेडियोज खासकर रिमोर्ट एरिये की जनता को नई दुनिया में हो रही गतिविधियों से जोड़ता है। लोगों को दूर दराज के क्षेत्रों में भी अपने संस्कृति, पुरानी परम्पराएं और लोक संस्कृति से जोड़े रखने में कम्यूनिटी रेडियो का अलग ही महत्व है।

उन्होंने कहा प्राकृतिक खेती के ​प्रति लोगों को जागरूक करने में कम्यूनिटी रेडियो महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है। वैज्ञानिकों की नई खोजें किसानों तक पहुंचती हैं और किसानों की समस्याएं वैज्ञानिकों के सामने पहुंचाइ्र जा सकती हैं।

कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे एससीईआरटी के प्राचार्य हमेंत कुमार ने भी एफएम रेडियो के जन जीवन से जुड़ने को एक उपलब्धि बताया।

यह भी पढ़ें 👉  बाप रे… तीन कार डीलरों की किडनैपिंग के बाद नंगा करके बुरी तरह पीटा, प्राइवेट प्राइवेट पार्ट में दिया बिजली का झटका; वीडियो वायरल

आल इंडिया रेडियो के पूर्व अनांउसर सर्वप्रिय निर्मोही ने बताया कि रेडियो के माध्यम से लोगों को एक ही समय में दो काम करने की मदद मिलती है। उन्होंने नई पीढ़ी को सोशल मीडिया व नशे से दूर रखने के लिए प्रयासों को तेज करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने विचार रखा कि कम्यूनिटी रेडियो पर एक ऐसे कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाने चाहिए जिससे हमारे संस्कार व पुरानी परंपराओं को नया जीवन मिल सके।

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर न्यूज : देश को अपना परिवार मानते हैं मोदी, बनाकर देना चाहते हैं विकसित भारत: कटवाल

कार्यक्रम में तत्कालीन नगर परिषद के अध्यक्ष कुल राकेश पंत, प्रो. टीडी वर्मा, प्रो. आर के पठानिया, आत्मा के प्रोजेक्ट आफिसर वाईआर चौहान,ज्ञान विज्ञान समिति के सीताराम ठाकुर, सरदार गुलाब सिंह आदि ने भी संबोधित किया।

यह भी पढ़ें 👉  पांवटा साहिब ब्रेकिंग : कांटी मशवा झरने पर नहाने गए युवकों की कार वापसी में खाई में गिरी, दो की मौत, तीन घायल

कार्यक्रम में पंवार ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट के निदेशक डा. बीएस पंवार, निदेशिकका ललिता पंवार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन हमारा सोलन 90.4 एफएम के रेडियो जॉकी अनिल ने किया। कार्यक्रम के बीच बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *