कोरोना अपडेट… #उत्तराखंड : 25 नए केस, 23 की घर वापसी, लेकिन ब्लैक फंगस ने बढ़ाई चिंता

देहरादून। आज फिर कोरोना के नए केसों का स्वास्थ्य लाभ कर घर वापस लौटने वाले लेागों से दो ज्यादा रहा। यानी आज उत्तराखंड में कुल 25 नए मरीज सामने आए जबकि 23 लोगों ने कोरोना को हरा कर घर वापसी की। हालांकि आज प्रदेश में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। लेकिन एक चिंताजनक खबर भी है। वह यह कि कई दिन बाद प्रदेश में ब्लैक फंगस का एक नया मरीज भी मिला है। यह मरीज एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराने लाया गया है।

इस तरह अब तक उत्तराखंड में 343355 लोग कोरोना के संक्रमण का शिकारहो चुके हैं। इनमें से 7389 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 329605 लोगों ने कोरोना का पराजित किया है।


पहले बात कोरोना की। आज कोरोना के सबसे ज्यादा 6 मामले पौड़ी गढ़वाल में सामने आए। इसके अलावा देहरादून और उत्तरकाशी में 5—5,हरिद्वार में तीन, अल्मोड़ा में 2, उधमसिंह नगर,रूद्रप्रयाग , नैनीताल और चंपावत में कोरोना के एक एक नए मामले सामने आए हैं। बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़ और टिहरी में आज कोरोना का एक भी मरीज सामने नहीं आया।


उधर एम्स ऋषिकेश में ब्लैक फंगस का एक नया मरीज सामने आया है। हालांकि यह मरीज बाहरी प्रदेश से आया बताया जा रहा है। इस तरह एम्स ऋषिकेश में अब तक ब्लैक फंगस के 407 नए मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 97 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 261 लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भेजा जा चुका है। 39 लोग दूसरे प्रदेशों में इलाज कराने गए हैं।

प्रदेश में ब्लैक फंगस के 581 केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 132 की मौत हो चुकी है और 351 ब्लैक फंगस से जंग जीतने के बाद घर वापस कर चके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: एल. बी. ए. चेयरमैन ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल का किया दौरा

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग: उत्तराखंड के टिहरी से अपहृत लड़की हिमाचल के चिरगांव में मिली, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

https://chat.whatsapp.com/FRtyqY0WRlHKZxyPPM4AkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *