फैल गया रायता…हल्द्वानी: उत्तराखंड विद्युत अधिकारी -कर्मचारी संयुक्त मोर्चे की 6 अक्टूबर से प्रस्तावित हड़ताल से इंटक के संविदा कर्मचारी संगठन ने खींचे हाथ, मंत्री से कहा-हम सरकार के साथ

हल्द्वानी। उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चे की 6 अक्टूबर से प्रस्तावित हड़ताल से ठीक एक महीने पहले इंटक से संबद्ध उत्तराखंड विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन ने आंदोलन से हाथ पीछे खींच लिए हैं। ऊर्जा मंत्री को सौंपे गए पत्र में संगठन ने साफ कर दिया है कि वे 6 अक्टूबर से प्रस्तावित आंदोलन में संयुक्त मोर्चे का साथ नहीं देंगे।

डा. रावत को सौंपे गए ज्ञापन में लिखा है कि प्रबंधन से हुई वार्ता के बाद इंटक से संबद्ध उत्तराखंड विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन ने संयुक्त मोर्चे के 6 अक्टूबर से प्रस्तावित हड़ताल से अलग होने का निर्णय लिया है। इसकी एवज में संविदा कर्मचारियों से सरकार से मांग की है कि उनके मांगपत्र पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाए।

कोरोना अपडेट…#देहरादून : उत्तराखंड में कुल 12 नए केस आए सामने, कोई मौत नहीं, 34 की घर वापसी

ज्ञापन में लिखा गया है कि यदि संविदा कर्मचारी अल्प वेतन भोगी होता है। इसलिए उनकी सरकार से अपेक्षा है कि उनके वेतन भत्ते बढ़ाए जाएं। संविदा कर्मचारियों ने लिखा है कि यदि अगले महीने के प्रथम सप्ताह में संयुक्त मोर्चे की प्रस्तावित हड़ताल होती है तो संगठन के संविदा कर्मचारी उसमें हिस्सेदारी नहीं करेंगे। और उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्याुत आपुर्ति उपलब्ध कराने का मनोयोग से प्रयास करेंगे। ज्ञापन के साथ संविदा कर्मचारियों ने मंत्री को संगठन की ओर से आठ सूत्रीय मांगपत्र भी सौंपा हैं।

यह भी पढ़ें 👉  भारती पांडे चुनी गईं कैंपेन अगेंस्ट चाइल्ड लेबर (सीएसीएल) की पहली युवा राष्ट्रीय प्रतिनिधि

हो जाओ तैयार बच्चों…मोटाहल्दू : एलबीएस कालेज हल्दूचौड़ महाविद्यालय में बीए, बीएससी, व बीकॉम प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश कल से


ऊर्जा मंत्री रावत ने उनकी मांगों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए उनकी तीन मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया गया। मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि संविदा कर्मचारियों के वेतन की वृद्धि का मामला कैबिनेट की उपसमिति में रखा गया है जिसे जल्दी से जल्दी कैबिनेट में रखा जाएगा और उपनल कर्मचारियों को वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाएगा। मंत्री ने विद्युत संविदा कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों की भांति रात्रि एवं पाली भत्ता दिये जाने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: एल. बी. ए. चेयरमैन ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल का किया दौरा

लो कल्लो बात…#लालकुआं : कहीं सड़क नहीं तो यहां आरसीसी सड़क को तोड़कर बिछाई जा रही टाइल्स, भड़के लोगों ने नगर पंचायत की ईओ का किया घेराव


इसके अलावा विद्युत जोखिम भत्ता इसी माह होने वाली निदेशक मण्डल की बैठक में पास करवा कर दिलवाने का आश्वासन भी दिया जिससे प्रत्येक संविदा कर्मचारी के वेतन में 1000 से 1500 रूपये प्रतिमाह वृद्धि होगी।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग हल्द्वानी: ओखलकांडा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख स्व. शेर सिंह नौलिया की पत्नी रीता नौलिया का निधन, अंतिम संस्कार कल

खबरदार…#बागेश्वर : सुधर जाएं जींस व टीशर्ट पहन कर कार्यालय आने वाले अधिकारी, डीएम ने फार्मल ड्रेस में आफिस आने का जारी किया फरमान


ऊर्जा मंत्री द्वारा सचिव ऊर्जा एवं तीनों निगमों के प्रबंध निदेशकों से संगठन की अन्य मांगों पर भी शीघ्र वार्ता कर समाधान करने के निर्देश दिए। प्रतिनिधि मण्डल में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अंकित कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र बुडलाकोटी, प्रदेश महामंत्री जेए योगेद्र विश्राल, सदस्य कार्यकारिणी सुरेश भटट, नरेश कुमार, विजय धीमान, अनुज धीमान व मनोज कुमार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *