सितारगंज… #विडंबना : किसानों को नहीं मिल रही खाद, यूरिया से भरे 3 संदिग्ध वाहन पुलिस ने धरे

नारायण सिंह रावत
सितारगंज।
गेहूं की बुवाई शुरू होने के साथ ही विधानसभा क्षेत्र सितारगंज ही नहीं, वरन पूरे प्रदेश में जबरदस्त यूरिया खाद का संकट पैदा हो गया। जो अभी भी बरकरार है। लेकिन, हैरत की बात यह है कि कालाबाजारिए बेखौफ होकर अपने काले कारनामों यानी खाद के अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे हैं। प्रशासन व जिम्मेदार विभाग के आला हाकिमों की सुस्ती जहां कालाबजारियों के मुफीद साबित हो रही है। काश्तकारों पर यह बेहद भारी पड़ रही है। इस बीच सिडकुल पुलिस ने यूरिया खाद से लदे तीन संदिग्ध वाहनों को चेकिंग के दौरान कब्जे में ले लिया है। जिसकी पड़ताल शुरू कर दी गई है। पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों से भी जानकारी एकत्र कर रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि पकड़ी गई खाद कृषि कार्य के उपयोग में लाई जानी थी या फिर इसका व्यावसायिक उपयोग होना था। इस पूरे मामले में सिडकुल की एक औद्योगिक इकाई की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है। पूरे प्रदेश में चल रहे गंभीर यूरिया खाद के संकट की बात किसी से छुपी हुई नहीं है। सितारगंज विधानसभा क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है। यहां के काश्तकार भी खाद के लिए लंबे समय से त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। खाद के संकट में काश्तकारों को आंदोलित कर रखा है। खाद की कमी का मुद्दा राजनीतिक रंग भी लेता दिख रहा है। विपक्षी दल इस मुद्दे पर सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस बीच सिडकुल पुलिस चौकी कर्मियों ने सूचना के आधार पर यूरिया खाद की सप्लाई में उपयोग किए जा रहे तीन संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान तीनों वाहन यूरिया खाद से लगे हुए मिले। जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। इधर, जानकारी होते ही एसडीएम तुषार सैनी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपने स्तर से भी जांच शुरु करवा दी है। उन्होंने इस संबंध में मुख्य कृषि अधिकारी से संपर्क स्थापित कर स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। बताते हैं कि सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री में यूरिया उत्पादों का प्रयोग किया जाता है। इसी के मद्देनजर यह पता लगाया जा रहा है कि बरामद की गई खाद कृषि कार्य के लिए थी या इसका कहीं अन्य स्थान पर प्रयोग किया जाना था। एसडीएम सैनी ने बताया कि मुख्य कृषि अधिकारी स्वयं पकड़ी गई खाद किस सेंपलिंग कर स्थिति स्पष्ट करेंगे। बहर हाल इस घटना के बादवीशहर में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : दिवंगत लोकगायक प्रहलाद मेहरा के साथ नरेंद्र सिंह नेगी की अंतिम जुगलबंदी रिलीज, 'पारवती को मेतूड़ा' देसा गीत को शुरूआती एक घंटे में मिले दो हजार व्यूज, लोग दे रहे मेहरा को भावभीनी श्रद्धांजली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *