सितारगंज…आफत की बारिश :VIDEO/ पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश से कैलाश नदी उफान पर, पहाड़ी उकरौली के आधा दर्जन घरों में घुसा पानी, प्रशासन ने परिवारों को सुरक्षित स्थान पर भेजा
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। पर्वतीय क्षेत्र में भारी बारिश का असर तराई में दिखने लगा है। यहां नदियां उफान पर आ गईं हैं। सितारगंज क्षेत्र की कैलाश नदी में भी अचानक पानी बढ़ गया।
जलस्तर बढ़ने से पहाड़ी उकरौली गांव में करीब आधा दर्जन घरों में पानी भर गया। सूचना पर प्रशासन की टीम ने परिवारों को वहां से सुरक्षित स्थान पर भेजा।
पर्वतीय क्षेत्रों में मंगलवार से ही भारी बारिश हो रही है। इसके चलते बुधवार को कैलाश नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया।
नदी का जलस्तर बढ़ने से पहाड़ी उकरौली गांव में करीब आधा दर्जन घरों में पानी घुस गया। सूचना पर तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
उन्होंने प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर भेजा। प्रशासन ने लोगों से नदी के आसपास नहीं जाने की अपील की है। प्रशासन ने कहा कि बढ़ते जलस्तर को देखते हुए लोग नदियों और तेज बहाव वाले नालों से दूर रहें।
हल्द्वानी…दहेज का दानव: पति ने बीवी को दिया जहर, फिर उसकी छोटी बहन को लेकर हुआ फरार, सास — ससुर व पति पर केस