बागेश्वर… वृद्धा से अश्लीलता का मामला : कपकोट थाना प्रभारी बोले- पुलिस की जांच 70 प्रतिशत पूरी, अन्याय किसी के साथ नहीं होगा, निष्पक्षता के साथ होगी जांच, कल बुलाया है आरोपी पक्ष को थाने में

बागेश्वर। कपकोट के सूपी गांव में बुजुर्ग महिला से अश्लीलता के मामले में आरोपी पक्ष के जिलाधिकारी से मामले की जांच पुलिस से लेकर सीबीआई या सीबीसीआईडी को सौंपे जाने का प्रार्थना पत्र दिए जाने के बाद कपकोट थाना प्रभारी प्रताप सिंह नगरकोटी ने कहा है कि इस मामले की जांच पुलिस पूरी निष्पक्षता के साथ कर रही है। उन्होंने कहा कि आरोपी पक्ष को कल पूछताछ के लिए पुलिस थाने में बुलाया गया है, उन्हें पुलिस का सहयोग करना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : मर्चेंट नेवी में दुबई में भेजने के नाम पर थमा दिया 96 घंटे का बीजा, दुबई पहुंचा युवक तो पता चला ठगी का


नगरकोटी ने कहा है कि इस मामले की जांच पुलिस ने तेजी के साथ शुरू की है। महिला का मेडिकल करा दिया गया है। उसके कोर्ट में बयान भी दर्ज करा दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जांच चल रही है इसलिए यह नहीं बताया जा सकता है कि मेडिकल रिपोर्ट में क्या सामने आया है, लेकिन पुलिस पूरी जांच का 70 प्रतिशत हिस्सा पूरा कर चुकी है। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट में हर बात का ध्यान रखा जाएगा और जांच पूरी तरह से निष्पक्ष तरीके से की जाएगी।

बागेश्वर…कपकोट में वृद्धा से अश्लीलता का मामला : आरोपी पक्ष की डीएम से गुहार, आरोपी की सीबीआई या सीबीसीआईडी जांच कराएं, जब आएगी असलियत सामने

यह भी पढ़ें 👉  लेट नाइट उत्तराखंड : डोईवाला के पास सीएनजी ट्रक सड़क पर पलटा, गैस रिसाव पर दमकल टीमों ने संभाला मोर्चा


उन्होंने बताया है कि आरोप लगने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी से पहले पुलिस तय कर लेना चाहती है कि उस पर लगाए गए आरोप सत्य है या नहीं, पुलिस की यही प्रक्रिया गतिमान है। उन्होंने कहा कि उन्हें समाचार माध्यमों से पता चला कि आरोपी का कहना है कि उनकी सुनवाई पुलिस नहीं कर रही है। लेकिन आरोपी पक्ष अभी तक पुलिस के सामने आया ही नहीं।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : पति-पत्नी के झगड़े में बीच बचाव करने गए पड़ोसी की पति ने सिर पर रॉड मारकर कर दी हत्या

बागेश्वर…कोरोना के खौफ पर भारी पड़ी आस्था, इसी उत्तरयाणी मेले में बेगार प्रथा का अंत

उसे कल थाने में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। उन्हें पुलिस का सहयोग करना चाहिए। और पूरी तरह से आश्वस्त रहना चाहिए कि इस मामले में पुलिस किसी के साथ भी अन्याय नहीं करेगी।

सनवाल जी से सीखें, कैसे बनते हैं उत्तरायणी पर घुघते और खजूरे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *