जालसाजी…#काशीपुर : ऋण देने के नाम पर पौने 7 लाख की धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज

काशीपुर। रिलायंस फाइनेंस लिमिटेड से ऋण लेने के नाम पर धोखाधड़ी कर करीब पौने सात लाख रुपये हड़प लेने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों पर केस दर्ज किया है।

स्थानीय मोहल्ला कटरा मालियान निवासी मोहित गुप्ता ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि बीती 19 जुलाई को रिलायंस फाइनेंस लिमिटेड की ओर से उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि यदि आपको ऋण की आवश्यकता है तो कंपनी ऋण दे रही है।

उन्होंने पांच लाख रुपये ऋण के लिए आवेदन किया। इसके बाद उन्हें 2600 रुपये जमा करने के लिए कहा गया। उन्होंने बताए गए नाम फुरकान आलम के खाते में रकम जमा कर दी। इसके बाद कंपनी के द्वारा पुन: 8750 रुपये उक्त खाते में जमा कराए गए तथा बाद में 12,162 रुपये, 47,332 रुपये, 63999 रुपये, 25,990 रुपये सुनील कुमार के नाम इनके खाते में जमा कराए गए।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

यह राशि जमा कराने के उपरांत कंपनी के द्वारा 96660 रुपये, 1,79,155 रुपये एवं 2,32,534 रुपये मनोज कुमार पटेल के खाते में जमा कराए गए। उक्त रकम यह कहकर जमा कराई गई कि यह कंपनी के कर्मचारी हैं तथा कंपनी नियमानुसार यह सभी राशि एवं ऋण राशि आपके खाते में स्थानांतरित कर दी जाएगी। इसके बाद 4 अगस्त को एक मैसेज कर 3,21,875 रुपये सूरज कुमार के खाते में जमा कराने को कहा गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

शक होने पर रकम वापसी की मांग की गई तो कंपनी द्वारा उपलब्ध कराए गए मोबाइल नंबर बंद कर दिए गए। मोहित गुप्ता के मुताबिक उनके साथ 6,69,172 रुपये की धोखाधड़ी की गई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने फुरकान आलम, सुनील कुमार व मनोज कुमार पटेल के खिलाफ धारा 420 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है।

पको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : पकड़ा गया दुकान से हजारों की नकदी व सामान चुराने वाला

https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *