मिशन हौसला : फुटपाथ में रहने वाली 70 वर्षीय वृद्ध महिला को काठगोदाम पुलिस ने टिकट कराकर भेजा राजस्थान
हल्द्वानी। आज काठगोदाम पुलिस एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला जोकि सड़क किनारे फुटपाथ पर सोते हुए मिली, वृद्ध महिला से फुटपाथ पर सोने का कारण व समस्या के बारे में पूछा तो महिला ने अपना नाम खातून निवासी ग्राम बयाना मारेव गली जयपुर राजस्थान बताया और कहा कि मेरे परिवार वाले जयपुर में रहते हैं। मैं कुछ महीनों से यहीं आस पास रहती हूं और आस पड़ोस के रहने वाले मुझे खाने को दे देते हैं। मैं अपने घर जाना चाहती हूं परंतु पैसें व जानकारी न होने के कारण में जयपुर नहीं जा पा रही हूं,
इस पर थानाध्यक्ष काठगोदाम ने मिशन हौसला के तहत वृद्ध महिला की मदद करते हुए थानाध्यक्ष जीआरपी व रेलवे स्टेशन मास्टर काठगोदाम से संपर्क कर तत्काल जयपुर जाने हेतु वृद्ध महिला का ट्रेन में स्लीपर का रिजर्वेशन कराकर, समाजसेवी रजनी दुमका की सहायता से लॉकडॉउन की परेशानी के दृष्टिगत सफर के दौरान रास्ते के लिए भोजन व जयपुर के पते का आईडी कार्ड आदि की व्यवस्था करते हुए ट्रेन में बैठाकर जयपुर के लिए रवाना किया गया। वृद्धा महिला द्वारा काठगोदाम नैनीताल पुलिस की प्रशंसा की गई।