नालागढ़ का रण : भाजपा प्रत्याशी कृष्ण लाल ठाकुर ने खेड़ा में नुक्कड़ सभा के माध्यम से किया चुनाव प्रचार
नालागढ़। विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी कृष्ण लाल ठाकुर द्वारा निचला खेड़ा में एक नुक्कड़ सभा के माध्यम से चुनाव प्रचार किया गया। लोगों के बीच में पहुंचकर उन्होंने लोगों से वोट की अपील की है।
इस मौके पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी कृष्ण लाल ठाकुर ने कांग्रेस की मौजूदा सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा है कि कांग्रेस की सरकार से जनता त्रस्त हो चुकी है और यह सरकार हर फ्रंट पर फेल हो चुकी है उन्होंने कहा है की झूठी गारंटी के सहारे सरकार सत्ता में आई और चुनावों से पहले भी उन्होंने 10 लाख फॉर्म महिलाओं के बनाए गए थे। जिनमें सरकार द्वारा 13 -13 शर्तें लगाई गई हैं और अब एक लाख फॉर्म मात्र वोट बैंक के लिए भरवाए जा रहे हैं। जिसमें से हर महिला के खाते में 15-15 सौ रुपये डाले जाएंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें खबर मिली है कि नालागढ़ में भी फार्म भरवाए जा रहे हैं और खाता नंबर लिए जा रहे हैं। जिसमें पैसा एक-एक महीने का डलवा दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पहले चुनाव में भी कांग्रेस के लोगों ने वोट लेने के लिए मशीनें बंटवाई और कांग्रेस के लोग वोट बैंक के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। उन्होंने कहा है कि वह ईमानदारी से चुनाव लड़ रहे हैं और नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता का बहुत सहयोग मिल रहा है जिसके चलते वह है भाजपा प्रत्याशी के रूप में उन्हें एक बार फिर विधानसभा भेजेंगे।
कृष्ण लाल ठाकुर ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी के 15 विधायक भाजपा में शामिल होने के लिए तैयार हैं उन्होंने कहा कि आचार सहिता लग चुकी है इसलिए वह रिजल्ट आने के बाद 25 जुलाई तक भाजपा में शामिल हो जाएंगे और आगामी दिनों में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी और केंद्र में भी भाजपा की सरकार है तो डबल इंजन की सरकार के कारण विकास कार्य की गति और तेज होंगी ।
सोलन के शूलिनी मेले के अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम देखिए लाइव,अर्की का प्रसिद्ध करियाला चल रहा इस समय
https://www.facebook.com/satymevjaytenews/videos/7796601510379283
आजाद प्रत्याशी पर बोलते हुए कृष्ण लाल ठाकुर ने कहा है कि आजाद प्रत्याशी के तौर पर उन्होंने पिछला चुनाव 13000 से ज्यादा मतों से जीता था लेकिन वह सत्ता धारी पार्टी को उन्होंने मजबूरन इसलिए समर्थन देना पड़ा था कि उनके विकास कार्य हो सकें, लेकिन प्रदेश की कांग्रेस की सरकार ने उनका 13 माह के कार्यकाल में एक भी विकास कार्य नहीं करवाया जिसके चलते उन्होंने मजबूर किया गया अपने पद से इस्तीफा देने के लिए। उन्होंने कहा कि आजाद विधायक की कहीं पर भी कोई सुनवाई नहीं होती है।
लाखों सदमे ढेरों गम…एक मिनट में रो न पड़ें तो कहना