हल्दूचौड़ न्यूज : एनएसएस के तत्वाधान में महाविद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम
हल्दूचौड़। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में प्राचार्य प्रोफेसर डॉ.मनोहर सिंह मुनौला ने वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय के प्राध्यापकों, कर्मचारियों, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों और छात्र-छात्राओं को वृक्षारोपण पखवाड़े के अवसर पर अपने घरों, गांवों और बंजर पड़ी भूमि पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का संदेश प्रेषित किया।
ब्रेकिंग न्यूज : मोदी सरकार की केंद्रीय कर्मचारियों को सौगात, डीए 17 से बढ़कर 28 प्रतिशत किया
राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर फलदार, छायादार और औषधीय पौधों का रोपण करते हुए डॉ.हेम चन्द्र पाण्डे, डॉ.भारत सिंह डोबाल, डॉ.गीता तिवारी पाण्डे, डॉ.मनोज कुमार जोशी, भुवन चन्द्र सनवाल, डॉ.नीलम कनवाल, दीपक फुलारा, बीना सनवाल, प्रेमा भट्ट, हरीश जोशी, हिमांशु शर्मा, राकेश कुमार, गणेश जोशी, जयपाल, उमाशंकर दुमका आदि महाविद्यालय कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण एवं स्वच्छता का संकल्प लिया गया।
हल्द्वानी ब्रेकिंग : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विश्वास न हो तो खबर पढ़ें
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे ने किया।