भीमताल…प्रकृति की मार : बिरसिंग्या में जमीन में गिरी आकाशीय बिजली, आग लगने के साथ बना गड्ढा, लोगों के विद्युत उपकरण फुके, ओलावृष्टि और बारिश ने की फसलें बर्बाद, देखें चित्र

भीमताल। धारी के बबियाड तोक बिरसिंग्या में आज प्रकृति का खतरनाक रूप देखने को मिला। जमीन पर गिरी आकाशीय बिजली की वजह से जमीन पर गढ्डा तो हुआ ही वहां आग भी लग गई।

बिजली गिरने की घटना के बाद घरों में लगे बिजली के उपकरण खरबा हो गए। बिजली के बल्ब धमाकों के साथ फट गए। दूसरी ओर अत्यधिक बारिश व ओलावृष्टि से क्षेत्र भर की फसल बर्बाद हो गई।


जिस स्थान पर बिजली गिरी वहां पर एक बड़ा गड्ढा हो गया। साथ्आ ही वहा पर आग भ्ज्ञी लग गई। इससे आसपास की वनस्पति को नुकसान हुआ। ठीक उसी वक्त लोगों के घरों में लगे बिजली के उपकरण फुंक गए। घरों में लगे बिजी के बल्क भी धमाके के साथ फट गए।

बारिश व ओलावृष्टि से क्षेत्र में फसलों को काफी नुकसान हो गया है। जिसमें सुभाष चंद्र, जयराम, शिवराज, कृष्ण चन्द्र, महेन्द्र, ललित, जीवन चंद्र, राकेश, बालकृष्ण, सुरेश चन्द्र, बहादुर राम आदि की फसलों को काफी नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे ने कैंची धाम के दर्शन किए, देखें वि​डियों

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *