हादसा @ हल्द्वानी : भवाली अल्मोड़ा मार्ग पर निगलाट के पास लोडेड टिप्पर खाई में गिरा, एक की मौत, चालक घायल

हल्द्वानी। भवाली -अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में निगलाट के समीप रविवार देर रात एक टिप्पर के कई फीट गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।


मिली जानकारी के मुताबिक ​निर्माण सामग्री लेकर अल्मोड़ा की तरफ जा रहा एक टिप्पर संख्या यूके 01 सीए 1240 भवाली— अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में निगलाट के समीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गया। दुर्घटना में वाहन चालक अल्मोड़ा निवासी 30 वर्षीय राजेंद्र सिंह पुत्र खड़क सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि वाहन सवार 40 वर्षीय हीरा सिंह पुत्र खुशाल सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

ब्रेकिंग अपडेट @ पिथौरागढ़ : हेलीकाप्टर से भी उतारा जाएगा रेस्क्यू आपरेशन में, डीएम—एसपी धारचूला को रवाना, अब तक सात के लापता होने की जानकारी, जुम्मा गांव में सात मकान ढहे, कई खतरे में

यह भी पढ़ें 👉  ​शिमला न्यूज : ठियोग के रईघाट में बकरियों पर झुंड में घुसा दी कार, चार बकरों की मौत, 11 घायल, केस दर्ज


भवाली कोतवाली के एसएसआई पीएस मेहरा के अनुसार सूचना मिलते ही भवाली कोतवाली पुलिस टीम व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। खाई में गिरे चालक व वाहन सवार को रेस्क्यू कर बमुश्किल बाहर निकाला गया। वाहन चालक को 108 आपाताकालीन सेवा वाहन की सहायता से सीएचसी भवाली पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने वाहन चालक का प्राथमिक उपचार कर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है, उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *