ब्रेकिंग …पुलिस चौकी से दरोगा की पिस्टल और कारतूस चोरी: सोते रहे चौकी इंचार्ज
चौकी,हो गए निलंबित

कानपुर। कानपुर आउटर पुलिस अपनी और अपने सामान की सुरक्षा तक न कर सकी। जानकारी के मुताबिक बुधवार को बिधनू थाने के की न्यू आजाद चौकी में घुसकर चोरों ने पिस्तौल और कारसूत पार कर दिए। कमाल की बात ये है कि थाने में चौकी प्रभारी सुधाकर पांडे सो रहे थे। चौकी इंचार्ज इतना निश्चिंत होकर सो रहे थे कि उन्हें चोरों की आहट तक नहीं लगी और वो पिस्तौल-कारतूस के साथ-साथ वर्दी भी लेकर चलते बने और चौकी प्रभारी सोते रहे।


जानकारी के मुताबिक बुधवार रात के अंधेरे में चोर पुलिस चौकी के अंदर घुस कर सरकारी असलहा, कारतूस, कपड़ों से भरा बैग चोरी कर ले गए और चौकी इंचार्ज समेत पूरा अमला आराम की नींद सोता रहा। गुरुवार सुबह जब ड्यूटी पर सिपाही पहुंचा तो चौकी की हालत देख हडक़ंप मच गया। चौकी में चोरी की सूचना आग की तरह फैली तो आनन-फानन में आईजी रेंज प्रशांत कुमार,एसपी आउटर समेत पूरा अमला पहुंच गया। चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया। पता चला कि चौकी से चंद कदम की दूरी पर वर्दी और बक्से में रखे कपड़ों में आग लगाकर फूंक दिया गया है।


बिधनू थाना क्षेत्र में आने वाली न्यू आजाद नगर पुलिस चौकी में बुधवार रात चौकी इंचार्ज सुधाकर पांडे ड्यूटी पर थे। रात को ही चोर अंदर घुस कर चौकी इंचार्ज की पिस्टल, 10 कारतूस, कपड़ों से भरा एक बॉक्स चोरी कर ले गए। चोरों को चौकी इंचार्ज की नींद पर इतना भरोसा था कि उन्होंने एक अलमारी और 4 बक्सों के तालों को भी तोड़ा। सुबह सिपाही तेज प्रताप और एक होमगार्ड पहुंचा तो चौकी के अंदर सामान अस्त व्यस्त देखा।

सूचना पर एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह,फील्ड यूनिट फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, छानबीन करने के बाद घोर लापरवाही करने पर चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया। चौकी से करीब 200 मीटर दूर कबाड़ी की दुकान के पीछे खाली बक्सा पड़ा मिला। चोरी का मुकदमा दर्ज करके कबाड़ी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।


बिधनू थाने की न्यू आजाद नगर चौकी में चौकी इंचार्ज एसआई सुधाकर पांडेय के साथ ही तीन अन्य दरोगा भी तैनात हैं। इसके साथ ही दो हेड कांस्टेबल और चार कांस्टेबल हैं। एसपी आउटर की माने तो चोरी के दौरान दरोगा चौकी में सो गए थे। जबकि अन्य फोर्स क्षेत्र में गश्त कर रहा था। चोरों ने वारदात को अंजाम दिया और इतना बड़ा बक्सा तक चौकी से लाद ले गए, लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी। इतना ही नहीं बेखौफ चोरों ने बक्से में रखे दरोगा की वर्दी और कपड़े फूंक दिए।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर न्यूज : पांच दिन बाद भी फौजी नहीं पहुंचा ड़्यूटी पर


चोरी की जानकारी मिलते ही पुलिस अफसरों के साथ ही फोरेंसिक टीम को भी मौके पर जांच के लिए बुलाया गया। फोरेंसिक टीम ने फिंगर प्रिंट जुटाने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। डॉग स्क्वॉयड भी कुछ दूर जाने के बाद भटक गया। फोरेंसिक ने कई साक्ष्य जुटाए हैं। जिनके आधार पर चोरों का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : राजनाथ सिंह ने लखनऊ से भरा पर्चा, सीएम योगी और उत्तराखंड के सीएम धामी भी रहे साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *