सितारगंज… जालसाजी : दूसरे के दस्तावेज लगाकर दे दिया लोन, फाइनेंस कम्पनी पर मुकदमा
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। एक फाइनेंस कंपनी ने दूसरे का दस्तावेज लगाकर एक व्यक्ति को लोन दे दिया। अदालत के आदेश पर पुलिस ने फाइनेंस कंपनी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। ग्राम सिसौना के कोटा फार्म निवासी हरीश चंद्र ने खटीमा कोर्ट में अर्जी देकर बताया था कि वह सात नवंबर 2020 को बैंक ऑफ बड़ौदा लोन लेने गया था। जहां पता चला कि उसकी सिविल में एक लोन दर्ज है।
उसके नाम से एक बाइक फाइनेंस की गई है। पता चला कि सितारगंज में गन्ना समिति की निकट स्थित टीवीएस क्रेडिट फाइनेंस कंपनी से लोन कल्याण पुर निवासी हरीश चंद्र आर्य को दिया है। लेकिन कंपनी ने उसके दस्तावेज लगा दिए थे।
याहा मिला… ये क्या : सड़क किनारे मिला भ्रूण, शरीर पर थे चबाने के निशान
कंपनी से संपर्क कर सिविल सही करने के लिए कहा लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई। इस पर हरीश चंद्र ने कोर्ट का सहारा लिया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने टीवीएस क्रेडिट कंपनी के खिलाफ 420 का केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।