काशीपुर ब्रेकिंग: पुलिस ने दबोचे पिकअप सवार के चारों लुटेरे

काशीपुर। कुंडा थाना पुलिस ने कल यात्री से पिकअप सवार बदमाशों ने लूट की थी जिसका आज खुलासा करते हुए चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। चारों बदमाश यूपी के हैं।

पुलिस ने इसके पास से चाकू, तमंचा और कारतूस इत्यादि बरामद भी किया है। काशीपुर निजी अस्पताल में वार्ड बाॅय के पद पर कार्यरत बिजनौर जिले के थाना शेरकोट के गांव वाजिदपुर निवासी नितिन कुमार पुत्र वीरेंद्र कुमार ने कुंडा थाना पुलिस को कल तहरीर देकर बताया था कि वह दोपहर लगभग तीन बजे वह आकांक्षा मार्बल के पास से जसपुर जाने के लिए पिकअप में सवार हुआ। पिकअप में उस समय चार आदमी सवार थे। वाहन जैसे ही गोविंदपुर के पास पहुंचा तो इन लोगों ने उसके साथ छीना झपटी करते हुए उसका पर्स और बाएं हाथ में बंधी घड़ी छीन ली और धमकी दी कि अगर घटना के बारे में किसी को बताया तो उसे जान से मार डालेंगे। इसके बाद उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया।

तहरीर के बाद कुंडा थाना पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही दो टीमें गठित कीं। पुलिस द्वारा हल्दुआ शाहू सेश्यामनगर-ठाकुरद्वारा रोड पर उक्त पिकअप व में सवार चारों बदमाशों को मय माल के गिरफ्तार कर उनके पास से यूपी ग्रामीण बैंक का एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, फोटो, 3170 रुपये नकद और छह नोट 500-500 बरामद कर लिये। एक नोट 100 व कुछ नोट 50 रुपये के थे। एसपी प्रमोद कुमार ने पत्रकारों को बताया कि पकड़े गये बदमाश पिकअप गाड़ी से लगातार घूमते रहते है और बस अड्डों व सार्वजनिक स्थानों, जहां व्यक्ति सवारी वाहन का इंतजार करते हैं वहां अपनी गाड़ी लगाते है और कम किराया लेने की बात कहते हुए उन्हें अपनी गाड़ी में बैठाते है और फिर लूटपाट कर गाड़ी से धक्का दे देते हैं। लूटपाट में जो भी रकम मिलती है उसे आपस में बांट लेते हैं। खास बात यह है कि पकड़े जाने के डर से व्यक्ति का मोबाइल नहीं लूटते।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के थाना डिलारी अंतर्गत ग्राम ढकियापीरू निवासी मौ. नासिर पुत्र नन्हें, ताहिर पुत्र नखरू, मूलतः ग्राम चुचेला कला थाना धनौरा मण्डी जिला अमरोहा तथा हाल में लाईनपार चाऊ की बस्ती निकट शिव मंदिर चैकी रामतलैया मुरादाबाद निवासी रिंकू पुत्र रामकिशन वर्मा और शांति नगर लाइनपार चैकी मण्डी, थाना मझोला, मुरादाबाद निवासी रामरतन पुत्र रामस्वरूप हैं। इनके कब्जे से लूटा गया सारा सामान बरामद कर लिया गया है। इसके अतिरिक्त गिरफ्तार ताहिर के पास एक नाजायज चाकू जबकि नासिर के पास 315 बोर का तमंचा व दो जिंदा कारतूस मिले हैं। एसपी ने बताया कि सभी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कुण्डा थाना एसओ अरविंद चौधरी, एसआई बिजेन्द्र कुमार, विनय मित्तल, लेडीज एसआई सुप्रिया नेगी, कांस्टेबल जितेन्द्र चौहान, नीरज नेगी, प्रकाश चन्द्र, सत्येन्द्र सिंह, नरेश चौहान, वेद प्रकाश, राकेश कांडपाल, सुभाष यादव, रामप्रसाद व हेमराज शामिल थे। टीम के उत्साहवर्धन हेतु एसपी की ओर से 1500 रूपये पुरस्कार की घोषणा की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग उत्तराखंड …सड़क हादसे में इकलौती बेटी की मौत, माता- पिता घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *