सितारगंज…मंत्री सौरभ बहुगुणा को मिलेगी Y श्रेणी की सुरक्षा
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश रचने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। इसके बावजूद मंत्री की सुरक्षा को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं।
जिसको लेकर डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने मंत्री सौरभ बहुगुणा को पर्याप्त सुरक्षा देने का आश्वासन दिया है। नीलेश भरणे ने कहा कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी।
साथ ही पुलिस ने उनके घर और कार्यक्रम स्थल पर उनके सुरक्षा के लिए डॉग स्क्वायड और मेटल डिटेक्टर चेकिंग की व्यवस्था की है।
मंत्री के आवास पर सौरभ बहुगुणा से मिलने आने वाले लोगों का आई कार्ड चेक किया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की सुरक्षा में कोई भी कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए गए हैं।