लालकुआं न्यूज़ : विधायक दुम्का ने कोरोना की रोकथाम के लिए विधायक निधि जारी किए लाखों रुपए

लालकुआं। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने विधायक विकास निधि से लाखों रुपए की धनराशि जारी की है।

प्रेस को जारी बयान में दुम्का ने बताया कि सर्वप्रथम लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स 115 आशा कार्यकर्ताओं प्रत्येक को एक किट दी जाएगी जिसमें 15 वस्तुएं रहेंगी जिसकी लागत 334305 रूपये आएगी।

इसके अलावा लालकुआं विधानसभा क्षेत्र की 137 दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों को एक बैटरी चलित मशीन व साथ में सैनिटाइजर दिया जाएगा जिसकी लागत लगभग 383600।

विधानसभा लालकुआं के सभी राजकीय चिकित्सालय, पुलिस कोतवाली थाना चौकियों व बहुदेशीय किसान सेवा सहकारी समितियों में ऑटोमेटिक हैंड सेनीटाइजर मशीन मय सैनिटाइजर जिसकी कीमत 115000 तथा विधानसभा के 174 आंगनबाड़ी केंद्रों व उप केंद्रों सहायक केंद्रों पर कोविड-केयर किट इसकी कुल लागत 505800 साथ ही विधानसभा लालकुआं के सभी एएनएम सेंटर जिनकी कुल संख्या 13 है में कोविड केयर किट 37791 जारी करने की संस्तुति की गई।

इस दौरान उन्होंने कहा कोरोना की इस लड़ाई में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार आम आदमी का जीवन बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में जल्द ही नए टीकाकरण केंद्र खोलने के साथ ही युवाओं का व्यापक स्तर पर टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से कोविड-19 नियमों का पालन करने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग: दो दोस्तों में शराब पीने के बाद हुआ विवाद, तो एक ने दूसरे के सीने में मारी गोली, हालत नाजुक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *