बद्दी… #राजनीति: विस सत्र में विधायक परमजीत पम्मी ने उठाया हिमाचलियों को रोजगार का मुद्दा
बद्दी। तपोवन में चल रहे विधानसभा सत्र में दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने हिमाचलियों को 80 फीसदी रोजगार का मुद्दा उठाया है। एक सवाल का उद्योग मंत्री ने जबाब दिया कि बीबीएन में 60127 कर्मचारी उद्योगों को काम कर रहे हैं और सरकार ने हिमाचल के युवाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए हिमाचलियों के लिए 80 फीसदी रोजगार देने का प्रावधान किया है।
जिस पर दून विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने कहा कि बीबीएन में लगभग 25 सौ उद्योग चल रहे हैं। उद्योगों द्वारा हिमाचलियों को 80 फीसदी रोजगार देने के गल्त आंकड़े श्रम विभाग व सरकार को मुहैया करवाए जा रहे हैं। उद्योग हिमाचली युवाओं के वॉयोडाटा और प्रमाण पत्र लेकर रख लेते हैं और उन्हें कह दिया जाता है के आपको जल्द ही सूचना देंगे।
नालागढ़… #बैठक: बीडीओ बोले— लंबित कार्यों को प्राथमिकता के साथ करें पूरा, 60 प्रधान हुए शामिल
यह डाटा श्रम विभाग और सरकार को प्रस्तुत कर दिया जाता है। जबकि हकीकत में उद्योगों द्वारा हिमाचलियों को रोजगार नहीं दिया जा रहा। सरकार इसकी सही तरीके से जांच करे और हिमाचलियों को उद्योगों में रोजगार के लिए कड़े नियम बनाए। उद्योगों द्वारा जो आंकड़ा श्रम विभाग और सरकार को मुहैया करवाया गया है वह फ्रॉड है जूठा है जिसकी जांच जरूरी है ताकि 80 फीसदी के तहत हिमाचलियों को रोजगार के अवसर मिल सके।
वहीं दून विधायक ने हल्के के पहाड़ी क्षेत्र में बंद किए गए रूटों को बहाल करने का मुद्दा उठाया। विधायक ने कहा कि दून हल्के की पहाड़ी पचायतों में लोगों को सरकारी बसों पर निर्भर रहना पड़ता है। पहाड़ी पंचायतों में प्राईवेट रूट नहीं है। निगम की बसों के जो रूट पहले चल रहे थे वह कोरोना काल में बंद कर दिए गए।
जिसकी वजह से अब पहाड़ी पंचायतों के लोगों को दिक्कत पेश आ रही है। लोग बसों के रूट चलाने के लिए निगम के अधिकारियों व उनके समक्ष मांग उठाते हैं। निगम के अधिकारी भी इन रूटों पर सवारियां न होने की बातें कहकर उच्चाधिकारियों को गुमराह करते हैं। उन्होंने विस सत्र के दौरान मांग उठाई की दून हल्के की पहाड़ी पंचायतों में बंद किए गए रूटों को जल्द से जल्द बहाल किया जाए।
ऐसी मधुर आवाज जिसे सुनने का बार—बार मन करे
हम जनता के बीच रहे इसलिए दावेदारी कर रहे—सुमित