मोदी ने पाई-पाई बचाकर उसे जनता की भलाई पर खर्च किया : अनुराग
सुमन डोगरा, बिलासपुर। केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने पिछले 10 वर्षों में पूरी ईमानदारी से जनहित में काम किया है। भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाकर पाई-पाई बचाकर उसे जनता की भलाई पर खर्च किया गया है। आयुष्मान भारत, उज्ज्वला, जनधन तथा किसान सम्मान निधि जैसी कई महत्वाकांक्षी और जनहितैषी योजनाएं इसका प्रमाण हैं, जिनसे करोड़ों लोग लाभांवित हो रहे हैं। चरमराती अर्थव्यवस्था में सुधार करके भारत को विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनाया गया है। एक मजबूर और मजबूत सरकार में अंतर का इसी बात से पता लगाया जा सकता है कि यूपीए के समय सरकार बाहरी ताकतों के दबाव में रिमोट कंट्रोल से चलती थी, लेकिन अब विश्व के अन्य देश भारत का अनुसरण कर रहे हैं।
शनिवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के तहत हरनोड़ा, धारटटोह, बैरी, ठौड़ू मंगरोट, बिलासपुर शहर व ओयल में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ने देश की जनता से किया हर वादा पूरा किया है। हिमाचल राम मंदिर के निर्माण की संकल्प भूमि है।
पालमपुर में आयोजित भाजपा के अधिवेशन में अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण का संकल्प लिया गया था, जिसे मोदी सरकार ने पूरा किया है। मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटाने तथा तीन तलाक कानून खत्म करने समेत कई अन्य वादे भी पूरे किए हैं। अब कांग्रेस सत्ता में आने पर राम मंदिर पर बुल्डोजर चलाने तथा धारा-370 दोबारा लागू करने की बात कर रही है। मोदी सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को भी 10 फीसदी आरक्षण दिया है, लेकिन तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस एससी, एसटी व ओबीसी के कोटे में भी कटौती करना चाहती है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में हुए चहंुमुखी विकास से बिलासपुर जिला भी अछूता नहीं है। एम्स जैसा बड़ा स्वास्थ्य संस्थान इसी जिला में रिकाॅर्ड समय में बनकर तैयार हुआ है। देश का इकलौता हाइड्रो इंजीनियरिंग काॅलेज बंदला में खोला गया है। कांग्रेस सरकार के समय बड़े पैमाने पर हुए भ्रष्टाचार की वजह से कीरतपुर-नेरचैक फोरलेन का निर्माण कार्य ठप हो गया था।
मोदी सरकार ने इसका काम भी पूरा करवाया है। जल्द ही रेल भी बिलासपुर में पहंुचने वाली है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को पूरा करने के लिए भाजपा को पूरा सहयोग दें। उसके बाद विकास की गंगा का प्रवाह और भी अधिक तेज होगा।
सदर के विधायक त्रिलोक जमवाल ने कहा कि भाजपा विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है, लेकिन कांग्रेस का विकास से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है। हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनते ही भाजपा के समय जनहित में खोले गए 1000 से अधिक संस्थान बंद कर दिए गए। विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस 10 गारंटियों से लोगों को गुमराह करने में सफल हो गई थी, लेकिन डेढ़ साल में एक भी गारंटी पूरी नहीं हुई।
अब लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री से लेकर कांग्रेस के अन्य नेता उन गारंटियों के बारे में बात तक नहीं कर रहे हैं। वे किसी खिसियानी बिल्ली की तरह केवल पूर्व विधायकों पर रटे-रटाए मनघड़ंत आरोप लगाने और उन्हें धमकियां देने तक सीमित हैं। कांग्रेस की बौखलाहट से साफ लग रहा है कि उसने चुनाव से पहले ही हार मान ली है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा इस बार जीत, जबकि कांग्रेस हार की हैट्रिक बनाएगी। अनुराग ठाकुर लगातार पांचवीं जीत के साथ अपना ही पुराना रिकाॅर्ड तोड़ेंगे।
SOLAN NFCI के छात्र बोले—झूठा नहीं वादा निभाने वाला हो हमारा सांसद I SJ TV I Satymev Jayte
शिमला सीट : इतना सन्नाटा क्यों…मीडिया से भाग रहे प्रत्याशी, सवालों के जवाब नहीं या पोल खुलने का डर
शेड की लॉ स्टूडेंट लड़कियों ने बताया किस मुद्दे पर डालेंगी अपने जीवन का पहला वोट
हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल शांडिल ने किसके लिए कहा- मुंह काला होना चाहिए था
Reaction Video : ध्रुव राठी ने खोल दी मोदी की पोल पट्टी, हो न जाए नुकसान, भाजपा घबराई —भाग 2