स्कूल पर हमला…#मास्को : अब तक 13 लोगों की मौत, दो हमलावर भी ढेर, एक जीवित गिरफ्तार, कई लोग स्कूल में बंधक
मास्को। रूस के काजान शहर में हमलावरों ने मंगलवार को एक स्कूल (Gun attack deadly at Russian school) में घुसकर फायरिंग कर दी। इस हमले में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में 8 बच्चे और एक टीचर भी शामिल बताया जा रहा है। सुरक्षाबलों ने दो हमलावरों को मार गिराया है। जबकि एक को जीवित पकड़ा गया है। इमरजेंसी सर्विस के एक प्रवक्ता के मुताबिक, हमला होने पर दो बच्चे तीसरी मंजिल की खिड़की से कूद गए। ऊंचाई से गिरने की वजह से उनकी मौत हो गई।
रूस की न्यूज एजेंसी RIA ने बताया कि स्कूल की चौथी मंजिल पर एक हमलावर ने कुछ लोगों को बंधक भी बना रखा है। 12 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्कूल की चौथी मंजिल पर एक हमलावर ने कुछ लोगों को बंधक बनाया हुआ है।
स्कूल की चौथी मंजिल पर एक हमलावर ने कुछ लोगों को बंधक बनाया हुआ है। न्यूज एजेंसी ने बताया कि स्कूल के अंदर एक धमाका भी हुआ है। हमले की सूचना पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने दो हमलावरों को मार गिराया है।
अधिकारियों के अनुसार, मारे गए एक शूटर की उम्र 19 साल है। उसके पास रजिस्टर्ड बंदूक थी। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने 17 साल के एक संदिग्ध को गिरफ्तार भी किया है। उसके हमले में शामिल होने का शक है। स्कूल की इमारत को नुकसान के वीडियो सामने आ रहे हैं। पुलिस ने बताया कि हमले का मकसद अभी साफ नहीं है।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI