गुड वर्क…#मोटाहल्दू : गंदगी से बजबजाती नहर को साफ करा कर रोहित बिष्ट ने दिया जीवन दान
मोटाहल्दू/हल्दूचौड़। ग्राम पंचायत जग्गीबंगर में राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप सिंचाई नहर में जमा गंदगी को आज पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रोहित बिष्ट ने साफ कराया। यह नहर गंदगी से भरी हुई थी। कई वर्षों से सफाई ना होने के कारण नहर बंद थी जिस कारण किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा था। जिस कारण नहर का गंदा पानी कॉलोनियों में भर जाता है और सड़क में बहता रहता था।
पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रोहित बिष्ट ने श्रमिक लगा कर नहर की सफाई कराई। उन्होंने कहा कि सभी को जागरूक होकर ही सिंचाई नहरों को साफ और स्वच्छ रखना होगा, सफाई कराना कोई समाधान नहीं है, फिर भी हमारी जनता -किसान और कॉलोनी वासी इससे गंदगी से परेशान थी इसलिए उन्होंने नहर को साफ कराया।
ब्रेकिंग…#लालकुआं: मछली पकड़ते व्यक्ति को निगल गया मगरमच्छ! अब वन विभाग जुटा जांच में
उन्होंने कहा कि नहर की समय समय पर सफाई करानी होगी। उन्होंने कहा कि यह कोई बरेली रोड़ की ही समस्या नहीं बल्की भावर भर की समस्या है, इस सिंचाई नहरों से ग्राम पंचायत जग्गीबंगर, ग्राम पंचायत बमेटा बंगर खीमा, ग्राम पंचायत बमेटा बंगर केशव, ग्राम पंचायत जग्गी, ग्राम पंचायत दुम्काबंगर बच्ची धर्मा, ग्राम पंचायत दीना सहित अन्य पंचायतों के खेतों में सिंचाई का पानी जाता है।
आपको या आपके दोस्तों को हमारी खबर नहीं मिल पा रही है तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके हमारे व्हाट्स अप ग्रुप को ज्वाइन करें, हर ताजी खबर आपके मोबाइल पर आएगी
https://chat.whatsapp.com/FRtyqY0WRlHKZxyPPM4AkI