सितारगंज… #किसान आंदोलन : एमएसपी गारंटी कानून बनने तक जारी रहेगा आंदोलन
सितारगंज। भारतीय किसान यूनियन स्वराज के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष अमृतपाल सिंह मान ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा किसानों ही की ही नहीं वरन पूरे देशवासियों की जीत है। किसानों की एकजुटता एवं संघर्षशीलता को देखते हुए आखिरकार अभिमानी नरेंद्र मोदी सरकार को झुकना पड़ा है। उन्होंने साफ किया कि एमएसपी पर गारंटी कानून बनने समेत पांच सूत्रीय मांगों का निस्तारण न होने तक आंदोलन जारी रहेगा।
सितारगंज… #उपलब्धि : जिला स्तरीय प्रतियोगिता में ज्ञान की ज्योत जलाएंगे हरमनदीप व अंशुमन
विवादित कृषि कानून वापस लेने के ऐलान के बाद बाद किसानों में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी है। जगह-जगह काश्तकार अपने-अपने ढंग से इस जीत का जश्न मना रहे हैं। साथ ही काश्तकारों की एकजुटता को इसका श्रेय दिया जा रहा है। इधर भारतीय किसान यूनियन स्वराज के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष अमृतपाल सिंह मान ने कहा कि किसानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी जब तक केंद्र सरकार एमएसपी पर गारंटी कानून नहीं बनाती आंदोलन चलता रहेगा।
उन्होंने कृषि आंदोलन के दौरान काश्तकारों पर दर्ज सभी तरह के मुकदमे वापस लेने थानों में बंद ट्रैक्टर ट्रालीयों को बिना शर्त छोड़ने,किसान आंदोलन के दौरान हुए शहीद काश्तकारों के परिवारों को मुआवजा दिलाए जाने व लखीमपुर खीरी कांड के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग दोहराई।
उत्तराखंड… #हादसा : देर रात यहां खाई में गिरी टाटा सूमो, 25 वर्षीय युवक की मौत