नैनीताल ब्रेकिंग : होटल में मरी मिली दीक्षा की हत्या ऋषभ ने की तो इमरान कौन है, हो गया इस रहस्य का खुलासा

हल्द्वानी। नैनीताल के एक होटल के कमरे में मिली दिल्ली निवासी महिला की लाश मामले में पुलिस के सामने कुछ चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। दरअसल महिला के सीने में इमरान के नाम का टैटू देख पुलिस पशोपेश में पड़ गई कि दीक्षा मिश्रा जिस व्यक्ति के साथ अपने घर से इतनी दूर जन्मदिन की पार्टी मनाने आ पहुंची थी वह ऋषभ था तो फिर यह इमरान कौन है जिसका नाम दीक्षा ने अपने सीने में गुदवाया है। इस रहस्य को पुलिस ने दीक्षा और कथित ऋषभ के साथ आए जोड़े से जानने का प्रयास किया लेकिन वे भी इस मामले में कुछ नहीं बता सके। दरअसल यह जोड़ा भी अपना नाम ष्वेता और अलमास उल हक बता रहा था। अलमास ने ही पुलिस को जानकारी दी थी कि जो युवक दीक्षा के साथ आया था उसका नाम ऋषभ था।

पुलिस ने पहले इस मामले की गुत्थी सुलझाने का निर्णय लिया। श्वेता से कहा गया कि वह दीक्षा के परिजनों से फोन पर बात करे। मृतका दीक्षा के भाई ने बताया कि वह ऋषभ के साथ नहीं बल्कि इमरान के साथ नैनीताल जाने की बात कह कर गई थी। यानि पुलिस जिसे ऋषभ समझ रही थी वह इमरान ही था। जो दीक्षा के साथ अरसे से लिव इन में रह रहा था और छानबीन करने पर पता चला कि इमरान कबाड़ का काम करता था। दीक्षा का अपने पूर्व पति से तलाक हो चुका था।

नैनीताल अपडेट : प्रेमिका की मौत के बाद बाद होटल से अपनी आईडी भी ले गया हत्यारोपी प्रेमी

अलमास और श्वेता ने पुलिस को बताया कि वे जिस बिल्डिंग में रहते हैं उसमें ही दीक्षा भी अपनी 11 वर्षीय बेटी के साथ रहती थी। इन दिनों वह अपनी बेटी को भाई के पास छोड़ कर आई थी। पुलिस ने दीक्षा के भाई को तुरंत उसके घर जाने के लिए कहा तो उसने ऐसा ही किया। वहां जाकर पता चला कि इमरान सुबह ही अपने घर पहुंचा था और जल्दीबाजी में वहां से अपने दस्तावेज व कुछ अन्य सामान लेकर कहीं और के लिए रवाना हो गया था। अलमास और श्वेता ने बताया कि वे पिछले दो महीनों से ही दीक्षा और ऋषभ उर्फ इमरान को जानते थे। दो महीने में अच्छी दोस्ती हो जाने के कारण ही वे दीक्षा के जन्मदिन के अवसर को यादगार बनाने के लिए उनके साथ नैनीताल आ गए थे।

हल्द्वानी ब्रेकिंग : पुलिस की नाक का सवाल बने कर्नल साहब के जूतों के साथ एक चोर गिरफ्तार, दूसरा फरार

यह भी पढ़ें 👉  हनुमान जयंती: हनुमान जन्मोत्सव पर आज राजधानी देहरादून में निकलेंगी शोभायात्राएं


अब सवाल यह उठा कि इमरान नैनीताल के होटल में दीक्षा की हत्या के बाद इतनी जल्दी घर कैसे पहुंचा तो पुलिस ने देर रात इस सवाल का हल भी ढूंढ निकाला।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज: एचएएस धर्मपाल चौधरी सोलन जिला स्विमिंग एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बने

उत्तराखंड ब्रेकिंग : शहरी विकास निदेशालय के इस अधिकारी को स्थानांतरण आदेश न मानना पड़ सकता है भारी, नोटिस जारी

दरअसल दीक्षा नोएडा में एक रियल स्टेट कंपनी में काम करती थी। उसके पास अपनी गाड़ी थी थी, लेकिन नैनीताल आते समय दीक्षा ने अपने एक दोस्त को अपनी गाड़ी दे दी और खुद उसकी आई—20 कार ले ली। इमरान नैनीताल से भागते समय इसी गाड़ी को लेकर फरार हुआ। अब गाड़ी कहां है किसी को नहीं मालूम।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व सैनिक को झूठ बोलना नहीं देता है शोभा: शैलेंद्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *