शहर में अजगर #नालागढ़: 13 फीट का अजगर घुसा वार्ड 5 में, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
नालागढ़। औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत जंगलों में कई बार अजगरों का सड़क पर आ जाना आम बात है, लेकिन अब नालागढ़ शहर में तकरीबन 13 फिट लंबे अजगर ने दिनदहाड़े दस्तक दे दी, जिसके चलते लोग दहशत में आ गए।
स्थानीय लोगों द्वारा वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया और इस अजगर को पकड़कर बनवाया बाकी टीम अपने साथ ले गई है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस अजगर को पकड़ लिया गया है और उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा। उनका कहना है कि यह जंगल का जीव है और यह जंगल में ही सेफ रहेगा।
आपको बता दें कि नगर परिषद नालागढ़ के अंतर्गत वार्ड नंबर 5 के साथ जंगल में करीबन 13 फीट का अजगर देखा गया और लोगों द्वारा वन विभाग को सूचित किया गया और वन विभाग की टीम कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू करके अपने साथ ले गई। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अजगर को पकड़ लिया गया है और अब उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा।
देखिए वीडियो
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1000117883895513&id=197408884166421
आपको बता दें कि बरसात का मौसम चल रहा है और औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ के जंगलों में अजगरों को सड़कों पर आने की कई बार तस्वीरें सामने आ चुकी है।
सोशल मीडिया पर उनकी वीडियो खूब वायरल भी होती है। लेकिन अब अजगर के शहर के अंदर भीड़भाड़ वाले इलाके में पहुंच जाने से शहरवासी सहमे हुए हैं। जब अजगर को वन विभाग की टीम पकड़ रही थी तो अजगर को देखने के लिए लोगों का तांता लग गया था।
स्याह हकीकत #नालागढ़ : भविष्य को छोड़िए जनाब ये बच्चे कूड़े के ढेर में खाना ढूंढ रहे हैं