नालागढ़… बिग ब्रेकिंग: शार्प शूटर सन्नी के ऊपर फायरिंग की जिम्मेवारी बंबीहा ग्रुप के कौशल चौधरी ने ली!, कहा मारने नहीं छुड़वाने आए थे दो सदस्य

नालागढ़। नालागढ़ कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े एक नामी गैंगस्टर सन्नी की पेशी के दौरान ताबड़तोड़ गोलीबारी मामले में एक नया मोड़ आया है आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सोमवार रात से ही शेयर की जा रही है जिसमें कौशल चौधरी के नाम से जो कि अपने आप को बंबीहा ग्रुप का सदस्य बताता है ।

उसके द्वारा एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की गई है और कहा गया है कि नालागढ़ कोर्ट परिसर में जो फायरिंग की गई वह बंबीहा ग्रुप के लोगों द्वारा की गई है और उसकी वह जिम्मेवारी लेता है और साथ ही लिखता है कि सन्नी को मारने के लिए नहीं बल्कि उसे बचाने के लिए 2 लोगों की ड्यूटी लगाई गई थी और 2 लोगों द्वारा उसके ऊपर फायरिंग की गई और उसके बाद हवाई फायरिंग भी की गई बाइक को सड़क के बीच ही छोड़ दिया गया ताकि पुलिस का ध्यान भटकाया जा सके लेकिन उनके दोनों साथी भागने में कामयाब हुए हैं साथ ही कौशल चौधरी द्वारा लिखा गया है कि पुलिस ने दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और वह उनकी गिरफ्तारी शो नहीं कर रही है और अंत में उसने लिखा है कि दविंदर बंबीहा ग्रुप।

हालांकि सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट की हमारी टीम कोई पुष्टि नहीं करती हैं लेकिन इस पोस्ट को लेकर जब हमने एसपी बद्दी मोहित चावला से बातचीत की तो उनका कहना है कि अभी वह इस मामले में यह किस गैंग के सदस्य हो सकते हैं उसको लेकर कुछ भी नहीं कह सकते साथ ही उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद वह भी मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया जिसमें साफ हुआ कि 5 फायर नहीं बल्कि तीन फायर किए गए थे और उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस द्वारा तीन टीमें गठित की गई है जिसे अलग-अलग जगहों पर भेजा गया है साथ ही पुलिस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जांच के बाद ही स्तिथि को स्पष्ट किया जा सकता है।

आपको बता दें कि यह तो चलो पुलिस की जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि यह सन्नी नामक गैंगस्टर को बचाने आए थे या उसे फायरिंग करने के बाद मारने की कोशिश करने आए थे।

यहाँ सबसे बड़ा सवाल यही उठता है कि अगर यह लोग सन्नी को बचाने के लिए आए थे तो उसके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग क्यों की गई और एक गोली तो सन्नी की कनपटी के बिल्कुल पास से गुजरी। अगर सन्नी को गोली लग जाती तो उसकी मौत हो सकती थी।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली-एनसीआर में बारिश का अलर्ट, चलेंगी तेज हवाएं, ऐसा रहेगा 5 मई तक के मौसम का हाल

और दूसरी तरफ अब पंजाब के बाद हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र इन गैंगस्टर उनके निशाने पर आ चुका है और यहां पर भी लगातार गैंगवार की घटनाएं बढ़ती जा रही है सवाल तो यह भी उठाया कि नालागढ़ प्रशासन द्वारा आज तक कोर्ट परिसर के बाहर कोई सीसीटीवी कैमरा क्यों नहीं लगवाया गया और क्यों कोर्ट परिसर के बाद सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए और जब प्रशासनिक अधिकारियों को पता था कि ऐसे अपराधियों को नालागढ़ कोर्ट में पेश करने आए दिन लाना पड़ता है तो क्यों वहां पर सुरक्षा के मद्देनजर इंतजाम नहीं किए जाते और ऐसी घटनाएं लगातार क्षेत्र में बढ़ती जा रही है हालांकि सुनने में यह भी आ रहा है कि इस घटना के बाद प्रदेश के पुलिस के उच्च अधिकारी भी मौके का दौरा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अर्की न्यूज: स्वीप टीम ने खाहली मतदान केन्द्र में जगाई मतदान की अलख

आपको बता दें कि सन्नी नामक गैंगस्टर शार्प शूटर है और इसके द्वारा अगस्त 2021 में मोहाली में विक्की मिंडूखेड़ा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और उसके बाद नालागढ़ के खेड़ा में एक गैंगवार हुई और उसमें भी इस सन्नी नामक युवक का हाथ बताया जा रहा है और उसी की मामले में पेशी के दौरान इसे नालागढ़ लाया गया था जहां पर इसके ऊपर अंधाधुंध फायरिंग हुई सन्नी नामक गैंगस्टर पर कई जगह पर अपराधिक मामले दर्ज है और इसे शार्प सूटर के नाम से भी जाना जाता है और यह अक्सर हत्याओं की घटनाओं को दिनदहाड़े ही अंजाम देता था और अब इसके ऊपर भी दिनदहाड़े गोली चली है यह तो पुलिस की तफ्तीश में साफ हो पाएगा की इस पर फायरिंग किसने की थी और उसके पीछे क्या मकसद था क्या इसे बचाने के लिए इसी के ग्रुप के लोग आए थे या इसे मारने के लिए कोई अन्य गैंग के लोगों ने फायरिंग की थी।

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ न्यूज : दस साल बाद भी 80 करोड़ को मुफ्त राशन का वादा खोल रहा मोदी सरकार के विकास की पोल - मगेट

लेकिन दिनदहाड़े नालागढ़ के कोर्ट परिसर में चली गोलीबारी के कारण क्षेत्र के लोगों में खासा डर का माहौल बना हुआ है लोग अपने आपको अपने ही घरों में असुरक्षित समझने लगे हैं क्योंकि जिस तरह बड़े-बड़े मामलों में फैसला सुनाने वाले कोर्ट परिसर में ही दिनदहाड़े गोलियां चल जाती है तो लोगों का डरना भी जायज है।

देखना होगा कि कब पुलिस के आला अधिकारी इन आरोपियों को पकड़ते हैं और कब लोगों के दिलों में बैठा हुआ डर खत्म हो पाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *