नालागढ़ ब्रेकिंग : video/रामपुर गांव में सड़क पर दिखा 20 फीट का अजगर

नालागढ़। प्रदेश के सबसे बड़े ओद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत माजरा पंचायत के रामपुर गांव में एक 20 फीट के अजगर सड़क पर आ गया। बताया जा रहा है कि फोटोग्राफी का काम करने वाला एक युवक बग्गा धीमान किसी कार्यक्रम को निपटा कर रात को करीब 9:00 बजे जब अपने घर जा रहा था तो अचानक जैसे ही रामपुर के साथ लगते सुनसान जंगल से गुजरा तो अचानक सड़क पर 20 फीट का अजगर सामने आ गया। अजगर को देखकर युवक घबरा गया और उसने गाड़ी रोक ली।

ब्रेकिंग एसजेवीएन : 679 मेगावाट की लोअर अरूण जल विद्युत परियोजना के लिए नेपाल के साथ एमओयू साइन

सामने से आ रहे एक बाइकचालक को भी उसने इशरा करके रोक दिया। इसी दौरान युवक ने अपनी गाड़ी के शीशे बंद करके गाड़ी को लॉक कर लिया।

उसने गाड़ी की लाइटें जलाकर अजगर का वीडियो भी बनाया कि कैसे एक अजगर सड़क के किनारे से होकर दूसरे किनारे तक जाता है।

देखें सड़क पर घूमती साक्षात मौत

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : नाबालिग का अपहरण कर बंधक बनाकर शादी कराने का आरोपी वकील गिरफ्तार

https://fb.watch/6HHjjs-Orx/

अजगर के सड़क पर आने के बाद क्षेत्र वासियों में खौफ का माहौल है लोगों का कहना है कि लोग दिन-रात काम करने के लिए इसी रास्ते से होकर जाते हैं। लोगों ने सरकार व जंगलात महकमे से इस अजगर के निजात दिलाने की मांग की है। अभी तक वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची ​है। कब वन विभाग की टीम मौके पर आती है और कब इस अजगर को पकड़ती है और लोगों को कब इस अजगर से निजात मिलती है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग उत्तराखंड : मसूरी के हाथीपांव के पास 500 मीटर गहरी खाई में गिरी हरियाणा के पर्यटकों की कार, तीनों की मौत

ब्रेकिंग हल्द्वानी : स्टैंडर्ड स्वीट के स्वामी दिनेश गुप्ता का सड़क हादसे में निधन

इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए फोटोग्राफर बग्गा धीमान ने बताया कि वह एक फंक्शन के बाद अपने घर की ओर जा रहा था तो जैसे ही वह रामपुर गांव से पीछे सुनसान जंगल के पास पहुंचा तो अचानक सड़क पर एक अजगर दिखाई दिया तो वह डर गया और उसने अपनी गाड़ी वही रोक ली।फोटोग्राफर ने बताया कि उसने अपनी गाड़ी के शीशे बंद करने के बाद इस अजगर की वीडियो बना ली । फोटोग्राफर ने कहा कि इसी रास्ते से होकर उनके गांव के लोग अपने अपने कामों को जाते हैं। इसलिए वन विभाग को अजगर पर नजर रखनी चाहिए ताकि किसी के साथ भी अनहोनी न हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल ब्रेकिंग : लोन से परेशान, भाइयों ने मांगी आत्मदाह की अनुमति, एसपी को सौंपा मांगपत्र,गहने गिरवी रख दो लोगों से लिया था ऋण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *