नालागढ़…व्यपार:उद्योगों की हालत को देखते हुए 28-29 मार्च को हड़ताल न करें ट्रेड यूनियनें-सुबोध गुप्ता

नालागढ़ । सी.आई.आई. हिमाचल प्रदेश के चेयरमैन सुबोध गुप्ता ने यहां पर एक प्रैस ब्यान में कहा कि कोरोना काल के दौरान उद्योग जगत बुरी तरह से प्रभावित हो गया था और अब उद्योगों की हालत धीरे-धीरे सुधर रही है,इसलिए 28-29 मार्च को ट्रेड यूनियनों द्वारा की जा रही हड़ताल अभी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सभी ट्रेड यूनियनों से आग्रह किया कि उद्योगों की हालत को देखते हुए अभी हड़ताल न करें,

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ ब्रेकिंग : छह और 10 साल की दो बहनों के साथ जंगल में हैवानियत, आरोपी फरार

क्योंकि उद्योग जगत को इससे बहुत नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों ने भी बैंकों से कर्ज लेकर अपना कारोबार चलाया है और उद्योगों से लाखों-करोड़ों लोगों के परिवार जुड़े है और उद्योगों का देश की आर्थिकी में बहुत योगदान है। उन्होंने कहा कि यदि उद्योगों का काम प्रभावित होगा, तो उससे जुड़े लोग भी प्रभावित होंगे।

उन्होंने कहा कि यदि यह हड़ताल होती है, तो इससे उद्योगों पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ेगा, क्योंकि एक तरफ जहां पर उत्पादन प्रभावित होगा, वहीं पर राजस्व का भी नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि यही नहीं वित वर्ष के अंतिम दिन चल रहे है, इसलिए सभी उद्योग अपना तारगेट पूरा करने में लगे है, लेकिन हड़ताल से उद्योग अपने तारगेट भी पूरे नहीं कर पाएंगे। गुप्ता ने कहा कि ट्रेड यूनियनों की भी जायज मांगे पूरी होनी चाहिए, लेकिन उनका सभी ट्रेड यूनियनों से यही आग्रह है कि उद्योगों की सारी परिस्थितियों को देखते हुए अभी हड़ताल न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *