नालागढ़ न्यूज : उपमंडल में दिनदहाड़े जेसीबी मशीन लगाकर किया जा रहा है अवैध खनन

नालागढ़। प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में अवैध खनन जोरों पर है। खनन माफिया के हौसले इतने ज्यादा बुलंद है कि वह दिनदहाड़े ही क्षेत्र की नदियों व सरकारी भूमि में जेसीबी मशीनें लगाकर बेखौफ तरीके से अवैध खनन कर रहे हैं। मानों उन्हें जैसे प्रशासन का कोई भी डर ही ना रह गया हो। खनन माफिया प्रदेश की करोड़ों की बेशकीमती खनन सामग्री को लूटने में लगा हुआ है और स्थानीय प्रशासन व सरकार माफिया पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रहे हैं। नालागढ़ के तहत करसोली पंचायत में दिनदहाड़े एक जेसीबी मशीन और चार टिप्पर लगा कर पहाड़ों पर खनन किया जा रहा है। खनन भी इस कदर किया गया है कि साथ लगती सरकारी जमीन पर 50—50 फिट गहरे खड्डे खोद दिए गए हैं। सैकड़ों की तादाद में सरकारी जमीन पर खड़े पेड़ों को भी उखाड़ कर दफना दिया गया है।
इस खनन की वजह से क्षेत्र के कुएं जहां सूख चुके हैं, वहीं नदियों का भी जलस्तर काफी नीचे जा चुका है।

शिकायतकर्ता

खनन माफिया द्वारा क्षेत्र की बेशकीमती खनन सामग्री को लूटा जा रहा है। वहीं इस लूट का आरोप क्षेत्र के पूर्व विधायक पर लगाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि पूर्व विधायक द्वारा जेसीबी मशीनें लगाकर उस जगह को लीज पर दिखाकर सरकारी जमीन पर बेखौफ तरीके से दिन-रात खनन किया जा रहा है। लोगों ने यहां तक भी आरोप लगाया है कि पूर्व विधायक पूरे 5 साल खनन करके और अवैध तरीके से पैसा कमा कर अब एक बार फिर चुनाव लड़ने की फिराक में है। वह चुनावों पर भी करोड़ों रुपया खर्च करता है लोगों का आरोप है कि बार-बार विवाह एवं प्रशासन से भी इस बारे में शिकायतें की गई लेकिन प्रशासन और पूर्व विधायक की मिलीभगत के कारण इसके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। अब स्थानीय लोगों ने सीएम हेल्पलाइन नंबर 1100 पर शिकायत करके पूर्व विधायक व मिलीभगत करने वाले अधिकारियों के खिलाफ जहां कार्रवाई करने की मांग उठाई गई है।


स्थानीय लोगों से जब हमने इस बारे में बात की तो उनका कहना है कि खनन माफिया पर राजनेताओं का हाथ है। उनकी ही शह पर यह सारा गोरखधंधा प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है लोगों का कहना है कि खनन माफिया दिनदहाड़े और रात को जेसीबी मशीनें लगा कर प्रदेश की सरकारी भूमि पर खनन कर रहे हैं। अब तक करोड़ों की बेशकीमती खनन सामग्री लूटी जा चुकी है। लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही माफिया पर नकेल नहीं कसी गई तो आने वाले दिनों में लोगों को पेयजल की किल्लत और प्रदूषण जैसी समस्याओं से दो-चार होना पड़ेगा और आने वाली पीढ़ी गर्त में डूब जाएगी । लोगों ने सरकार से मांग की है कि जल्द ही अवैध खनन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
इस बारे में जब हमने सम्बन्धित क्रेशर मैनेजर भूपेंद्र सिंह से बात की तो उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा

खनन व्यवसायी

कि करसोली पंचायत में उन्होंने 50 बीघा जमीन लीज पर ले रखी है और वह लीज पर ली हुई जमीन पर ही काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी को कोई भी प्रकार की शंका है तो वह मौके पर आकर उसकी जांच कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले भी इसी व्यक्ति द्वारा शिकायत की गई थी जिस पर स्थानीय रेवन्यू डिपार्टमेंट के लोगों ने आकर जांच की तो उसमें कुछ भी नहीं पाया गया था।
इस बारे में जब हमने माइनिंग इंस्पेक्टर नालागढ़ सत्यदेव से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कहां कि वह छुट्टी पर गए हैं और सोमवार को आकर मौके का जायजा लिया जाएगा और मामले की जांच की जाएगी मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके ऊपर नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि उस पंचायत में लोगों ने जमीन लीज पर रखी है और उस पर खनन की अनुमति दी है लेकिन मामले में जांच की जाएगी जो भी अवैध खनन कर रहा होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल: इंडी गठबंधन और कांग्रेस के नेता कहते हैं कि जिंदा गाढ़ देंगे, मोदी तेरी कब्र खोद देंगे- कश्यप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *