बाजपुर… #राजनीति : यशपाल आर्या के काफिले पर हमले के मामले में नया मोड़, दूसरे पक्ष ने भी लिखवाई रिपोर्ट, कहा लाडी व उनके साथियों ने पीटा उन्हें, यशपाल, संजीव व लाडी पर लगाया साजिश रचने का आरोप
बाजपुर। बाजपुर में पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर यशपाल आर्या (#Yashpal_Arya) व उनके पूर्व विधायक पुत्र संजीव आर्या(#Sanjeev_Arya) के काफिले पर हमले के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। भीकमपुरी निवासी सुखमीत सिंह ने पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, पूर्व दर्जा मंत्री आदि लगभग दो दर्जन लोगों पर केस दर्ज कराया है।
सुखमीत सिंह ने चार दिसंबर की रात बाजपुर में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि 4 दिसंबर को दोपहर साढ़े 12 बजे आसपास पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर (#Former_Cabinet_Minister)यशपाल आर्या, उनके पूर्व विधायक बेटे संजीव आर्या अपने कुछ साथियों के साथ बाजपुर आ रहे थे। इसका सुखमीत अपने साथियों के साथ शमशान घाट बाजपुर के नजदीक सड़क किनारे खड़े होकर शांतिपूर्वक विरोध कर रहे थे। तभी दोराहा तहसील व कोतवाली स्वार (रामपुर)निवासी हरमिन्दर सिंह ढिल्लन ”लाडी”(#Harmaingr_Singh_Dhillan_ladi) आये और उन्हें गालियां देते हुये अपने साथियों से कहने लगे कि ‘जान जान से मार दो सालों को’, इसके बाद पूर्व मंत्री के काफिले में चल रहे लोगोें सुखमीत और उनके समर्थकों को घेरकर पीटना शुरू कर दिया।
देहरादून… #खुलासा : टाइल्स लगाने वाला मजदूर निकला लुटेरा, जहां की दिहाड़ी वहीं कर दी लूट
पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव आर्य, हरमिन्दर सिंह ढिल्लन ”लाडी”, केलाखेड़ा पूर्व चेयरमैन हामिद अली, डीके जोशी, जगप्रीत सिंह, राजकुमार, मुकुन्द शुक्ला, नवदीप कंग, रजत भण्डारी, बहादुर भण्डारी, रेशम सिंह, जगदीप सिंह ”जस ढिल्लो”, तनवीर खां, गुड्डू, प्रेम सिंह यादव, डॉ. गुरमीत सिंह, अखिल भण्डारी, मंदीप खैरा, आशीष भट्ट, बलवीर सिंह, कालू”, हरदीप परमार, नितिन बिष्ट, सूरज यादव, रविन्द्र चौपड़ा उर्फ बिल्लू आदि ने प्रार्थी व प्रार्थी के समर्थकों को लात घुसों व लाठी-डंडों से जमकर मारा पीटा।
उत्तराखंड… #हादसा: दोस्तों संग नहाने गया 11वीं का छात्र पानी में डूबा, तलाश जारी
उपरोक्त विपक्षीगण ने प्रार्थी तलवार से हमला करते हुये प्रार्थी की पगड़ी को जबरन उतारकर फेंकते हुये धार्मिक बेअदबी की। आरोप है कि यशपाल आर्या के कफिले में शामिल लोगों ने उन्हें और उनके समर्थकों को जान से मारने की एलानिया धमकी दी है। शोर शराबा होने पर सुखमीत व उसके साथियों को विक्की सरन, जसविन्दर सिंह, सुरजन सिंह, रंजीत सिंह इत्यादि लोगो ने बामुश्किल बचाया। सुखमीत का आरोप है कि यह पूरा घटनाक्रम पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव आर्य व हरमिन्दर सिंह ढिल्लन ”लाडी” द्वारा रचित एक पूर्व सुनियोजित षडयंत्र का हिस्सा है।
काशीपुर… #यशपाल आर्या पर हमला : सीओ बाजपुर करेंगी मंत्री यशपाल मामले की जांच: डीआईजी