कुमाऊं…रूद्रपुर दो विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को थमाया नोटिस
रुद्रपुर। वर्चुअल क्लासेस को लेकर स्कूलों की समीक्षा बैठक से गैरहाजिर रहने पर सीईओ ने दो स्कूलों के प्रधानाचार्यों को नोटिस जारी किया है। सही जवाब न मिलने पर एक दिन का वेतन रोका जाएगा। सोमवार को सुबह करीब साढ़े 11 बजे गुरुनानक बालिका इंटर कॉलेज में शिक्षा विभाग की एक बैठक हुई। जिसमें 143 स्कूल के प्रधानाचार्य पहुंचे।
सीईओ रमेश चंद्र आर्या ने हर प्रधानाचार्य से एक-एक कर सवाल पूछे और उनसे ऑनलाइन क्लास के बारे में जानकारियां ली। इस बीच सीईओ ने जब राजकीय इंटर कॉलेज जयपुर गदरपुर के प्रधानाचार्य विनोद कुमार तोमर और जीजीआईसी दिनेशपुर के प्रधानाचार्य सुनीता कश्यप के बारे में जानकारी की तो पता चला कि दोनों प्रधानाचार्य बैठक में नहीं आए हैं। सीईओ दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नोटिस दिया है। समीक्षा के दौरान उन्होंने विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, प्रवक्ता, एलटी के साथ सभी रिक्त पदों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही सीएम पोर्टल में शिकायतों की स्थिति की समीक्षा भी मांगी। विद्यालयों में पाठ्य पुस्तकों की स्थिति को देखा। टैबलेट वितरण की स्थिति भी शिक्षकों से जानी। उन्होंने निर्देश दिए कि चाइल्ड ट्रैकिंग की सूचना सभी प्रधानाचार्य साथ में लाएं। कम्प्यूटर विहीन एवं फर्नीचर विहीन विद्यालयों की सूची भी मांगी। इस दौरान प्रधानाचार्यों ने अपनी समस्याएं भी रखीं।