हल्द्वानी… बेस अस्तपाल पहुंचे विधायक सुमित हृदयेश, जाना भर्ती मरीजों का हाल, रिक्त पदों को लेकर करेंगे सरकार से बात

हल्द्वानी। क्षेत्रीय विधायक सुमित हृदयेश आज कांग्रेसी नेेताओं के साथ हल्द्वानी के बेस चिकित्सालय जा पहुंचे। उनके औचक निरीक्षण की खबर से चिकित्सालय प्रबंधन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में व्यवस्थाएं दुरूस्त की जाने लगीं। इस मौके पर विधायक ने कहा कि बेहतर चिकित्सा सुविधा प्राप्त करना हर नागरिक का मौलिक अधिकार है।


विधायक ने डायलेसिस वार्ड सहित सभी वार्डो का गहनता से निरीक्षण करने के साथ-साथ भर्ती मरीजों से उनका हालचाल जाना तथा तीमारदारों से हॉस्पिटल में मिल रही सुविधाओं और कमियों की जानकारी ली।  सुमित हृदयेश ने ओपीडी ब्लॉक, इमरजेंसी और फार्मेसी का भी निरीक्षण किया।
हॉस्पिटल में डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ की भारी कमी को लेकर विधायक सुमित हृदयेश ने सी.एम.एस. डॉ. ह्यांकी से बात की और हॉस्पिटल में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए सभी आवश्यक कार्य करने के लिए निर्देशित किया।

उत्तराखंड… केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा के नाम पर 48 हजार ठगे


विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि अच्छा स्वास्थ्य सुखी जीवन का आधार है और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पाना हर नागरिक का मौलिक अधिकार है। हल्द्वानी के अस्पतालों में उचित स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध करवाने लिये वे हर संभव कार्य करेंगे।

उत्तराखंड… मूसेवाला हत्याकांड: उत्तराखंड एसटीएफ ने देहरादून में छह संदिग्ध गिरफ्तार!

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : नाबालिग का अपहरण कर बंधक बनाकर शादी कराने का आरोपी वकील गिरफ्तार


उन्होंने बताया कि क्षेत्र की जनता  से उन्हें  बेस हॉस्पिटल में व्याप्त कमियों के  को लेकर लगातार जानकारी मिल रही थी। उनके साथ महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल छिमवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत बगड़वाल, प्रदेश सचिव डॉ. मयंक भट्ट, प्रदेश महिला कांग्रेस शोभा बिष्ट, महानगर कोषाध्यक्ष नरेश अग्रवाल भी  महानगर सचिव  कौशलेंद्र भट्ट आदि कांग्रेसी नेता भी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *