नैनीताल…डीएसबी परिसर में छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी

नैनीताल। सरोवर नगरी में कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में छात्र संघ चुनाव वर्ष 2022-23के लिए परिसर प्रशासन द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई। और चुनाव को संपन्न कराने के लिए प्रो एचसीएस बिष्ट को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। चुनाव अधिकारी बिष्ट ने चुनाव अधिसूचना जारी करते हुए बताया 19 दिसंबर से 24 दिसंबर 2022 तक संपन्न होंगे। 


नामांकन पत्रों की बिक्री 20 दिसंबर को होगी तथा नामांकन 21 दिसंबर को ,जांच तथा नाम वापसी दिनाक 22 दिसंबर की होगी। 23दिसंबर को छात्रों की आम सभा तथा 24 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक तथा मतदान होगा तथा मतों की गिनती 24 दिसंबर को ही शाम 3बजे से होगी, चुनाव परिणाम तथा शपथ ग्रहण 24 दिसंबर को ही होगी।


मतदान में केवल विषम सेमेस्टर 2022-23 में प्रवेशित विद्यार्थी ही भाग ले सकेंगे। मतदान के लिए विद्यार्थीयों को सत्र 2022-23का परिचय पत्र लाना आवश्यक होगा ,बिना परिचय पत्र के मत देने का अधिकार नहीं होगा। प्रवेश पत्र,फीस रसीद ,आधार कार्ड इत्यादि के आधार पर मतदान नही होगा।


डी एस डब्लू बोर्ड ,प्रॉक्टर बोर्ड तथा मुख्य चुनाव अधिकारी के बीच संपन्न बैठक में उक्त निर्णय लिए गए। इस बैठक में प्रो. एल एस लौधियाल, डी एस डब्लू डी एस बी परिसर नैनीताल, प्रो.नीता बोरा,कुलानुशासक डी एस बी परिसर नैनीताल,मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो.एचसीएस बिष्ट, प्रो. आर सी जोशी, प्रो.ललित तिवारी, प्रो.रमेश चंद्र, डॉ.नीलू लौधियाल, डॉ.सुषमा टम्टा, डॉ. आशीष तिवारी, डॉ.अनिल बिष्ट, डॉ.गीता तिवारी, डॉ.विजय कुमार, डॉ.रीना सिंह, डॉ.नंदन बिष्ट, डॉ.शिवांगी चनियाल , डॉ.बिजेंद्र लाल, डॉ.नंदन सिंह इत्यादि बैठक में सम्मिलित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व दर्जा मंत्री कर्नाटक की चेतावनी के बाद जागा सिंचाई विभाग, मार्ग सुधारीकरण का कार्य हुआ शुरु 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *