सितारगंज…किसानों ने तहसील पर किया प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

नारायण सिंह रावत
सितारगंज।
किसानों ने तहसील पर प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। साथ ही जल्द मांग पूरी करने को कहा।
सोमवार को अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले प्रदर्शन कर किसानों ने कहा कि देश मे चौतरफा महंगाई बढ़ रही है। इस पर रोक लगाई जाए। साथ ही लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए।

किसानों ने कानून बनाकर न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करने की भी मांग की। इसके अलावा मनरेगा का विस्तार शहर तक करने और न्यूनतम दो सौ दिन तक काम देने और 600 रुपये मजदूरी करने की मांग की। इसके अलावा किसानों ने कहा कि सरकार जानवरों से उनकी फसलों की सुरक्षा करे।

फसल के नुकसान पर उचित मुआवजा तय किया जाए। अगर जानवर कोई जनहानि पहुंचाते हैं तो मोटर प्रतिकर अधिनियम के तहत मुआवजा दिया जाए।इस मौके पर शमसेर सिंह गिलएडॉ जगदेव सिंह, कुलदीप सिंह, राजन सिंह, प्रताप सिंह, रंजीत सिंह, भजन सिंह, व बलवीर सिंह राणा आदि उपस्थित रहे!

यह भी पढ़ें 👉  लोक कलाकारों ने लोक गायक स्वर्गीय गोविंद सिंह रावल रीठागाड़ी को अर्पित की भावपूर्ण श्रद्धांजलि 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *