नई दिल्ली… कस लो कमर : अब आ रही है 15 वर्ष से अधिक उम्र के किशोर-किशोरियों के लिए वैक्सीन, पीएम के ऐलान के बाद स्वास्थ्य विभाग तैयार, 3 जनवरी से होगी शुरूआत
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 3 जनवरी से देश में 15 से 18 साल तक की उम्र वाले करीब 8 करोड़ बच्चों को कोरोना वैक्सीन पिलाने के अभियान की शुरूआत को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कमर कसनी शुरू कर दी है। इसके अलावा 10 जनवरी से हेल्थ वर्कर्स समेत करीब 3 करोड़ फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोना संक्रमित होने की सबसे ज्यादा संभावना वालों को दी जाने वाली बूस्टर डोज ‘Precaution Dose’ दी जाएगी।
पीएम ने कहा कि 60+ उम्र वाले कॉ-मॉरबिडिटी यानी गंभीर बीमारी से पीड़ित वाले नागरिकों को भी उनके डॉक्टर की सलाह पर वैक्सीन की ‘Precaution Dose’ का विकल्प दिया जाएगा। इसकी भी शुरुआत 10 जनवरी से ही की जाएगी। प्रधानमंत्री ने देर कल शाम 9 बजकर 46 मिनट पर अपना संबोधन शुरू किया और करीब 10 बजे खत्म किया।
सुप्रभात : पढ़िए आज का पंचांग, सुनिए सूर्य चालीसा और आचार्य पंकज पैन्यूली से जानें अपना आज का राशिफल
PM मोदी ने ये भी कहा कि जल्द ही देश में नेजल वैक्सीन और दुनिया की पहली DNA वैक्सीन लगाना भी शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि पीएम मोदी ने एक बार फिर देशवासियों से कोरोना महामारी से बचाव के सभी उपायों का पालन करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि महामारी को हराने के लिए मास्क पहनने जैसे उपायों को अपनाए रखना जरूरी है।
उन्होंने कहा, हम साल के अंतिम सप्ताह में हैं। 2022 आने ही वाला है। आप सभी 2022 के स्वागत की तैयारी में जुटे हैं। लेकिन उत्साह और उमंग के साथ ही ये समय सचेत रहने का भी है।आज दुनिया के कई देशों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से संक्रमण बढ़ रहा है। भारत में भी कई लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित हैं। अपील है कि पैनिक न करें, लेकिन सावधान रहें। मास्क का उपयोग करें। साथ ही हाथों को थोड़ी-थोड़ी देर बाद धुलना हमें भूलना नहीं है।
दीपक बल्यूटिया बोले—भाजपाई अपना रिपोर्ट कार्ड स्वयं बनाने लगे हैं, हल्द्वानी में भी फ्लॉप होगी मोदी की रैली
हम जनत के बीच रहे इसलिए दावेदारी कर रहे — सुमित
ऐसी सुरीली आवाज जिसे आप बार बार सुनना चाहेंगे