नई दिल्ली … खतरा : राष्ट्रीय राजधानी में ओमिक्रॉन का विस्फोट, मिले 10 नए केस, देश में ओमिक्रॉन शतक के नजदीक

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट का विस्फोट हुआ है। शुक्रवार को राजधानी में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 10 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में ओमिक्रॉन के संक्रमण के कुल मामले बढक़र 20 हो गए हैं। इसके साथ ही देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के कुल केस 100 के करीब (97) पहुंच गए हैं।

उत्तराखंड… #महामारी : बागेश्वर में फिर खुला कोरोना का बंद हो चुका खाता, सात जिलों में मिले 20 नए केस, 9 ने की घर वापसी, कोई मौत नहीं, नैनीताल दूसरे नंबर पर विस्तृत समाचार जो कहीं नहीं मिलेगा आपको

इससे एक दिन पहले देश भर में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 14 केस पाए गए थे। इनमें से 5 मामले कर्नाटक मिले थे, जबकि 4-4 केस दिल्ली और तेलंगाना में पाए गए थे। 1 नया केस गुजरात में पाया गया है। हालांकि राहत की बात यह है कि इनमें से 10 लोग फिलहाल डिस्चार्ज हो गए हैं। इस तरह देखें तो राजधानी में ओमिक्रॉन वैरिएंट के ऐक्टिव केसों की संख्या फिलहाल 10 ही है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने नए केसों के मिलने की जानकारी दी है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी पिछले दिनों कहा था कि यदि ओमिक्रॉन वैरिएंट के केस आते हैं तो उनसे निपटने के लिए तैयारी पूरी है।

रूड़की… #आर्डर…आर्डर : युवक की हत्या में सगे भाई व भाभी को उम्रकैद


इस बीच देश में शुक्रवार को बीते एक दिनों में कोरोना के 7,447 नए मामले दर्ज किए गए। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 830 सक्रिय मामले घटे हैं। इससे एक्टिव केसों की संख्या घट कर 86,415 ही रह गई है। इस बीच कल देश में 70 लाख 46 हजार 805 कोविड टीके लगाए गए हैं और इसके साथ ही कुल टीकाकरण संख्या एक अरब 35 करोड़ 99 लाख 96 हजार 267 हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 7447 नए मामले सामने आए और इस दौरान 7,886 मरीज स्वस्थ होने के साथ इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढक़र तीन करोड़ 41 लाख 62 हजार 765 हो गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर न्यूज : पांच दिन बाद भी फौजी नहीं पहुंचा ड़्यूटी पर

हल्द्वानी… #खेल : 6वां हल्द्वानी कप ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट,एससी दिल्ली और उत्तराखंड पुलिस पहुंची सेमी फाइनल में


इसी अवधि में 320 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढक़र 43,946 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है। महाराष्ट्र में में सबसे अधिक 226 सक्रिय मामले बढऩे से इनकी कुल संख्या बढक़र 10372 हो गयी है, जबकि 19 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढक़र 1,41,317 हो गया है। वहीं 632 और मरीजों के कोरोना मुक्त होने से इनकी कुल संख्या बढक़र 64,95,249 हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर न्यूज : देश में लोकतंत्र की हत्या पूर्व सैनिकों से बर्दाश्त नहीं हो रही - रेखराज

काम की बात : बैंगन यह सब भी कर सकता है, कभी सोचा नहीं होगा आपने

ऐसी मधुर आवाज जिसे बार—बार सुनना चाहेंगे आप

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग उत्तराखंड : यहां तूफान में सड़क पर गिरा चीड़ का विशाल पेड़, चपेट में आए दो लोगों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *