बागेश्वर…बर्फबारी : VIDEO/जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात, जिले भर में बारिश, ठंड बढ़ी

बागेश्वर। जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में इस सीजन की पहली बर्फबारी शुरु हो गई है। बागेश्वर के कपकोट तहसील के कर्मी,विनायक,शामा, खाती, आदि स्थानों पर हिमपात हुआ है ।

जिससे कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। क्षेत्र में बर्फीली हवाएं चलने से लोग घरों में कैद हो गए हैं। जिले के सभी हिस्सों में रात से सुबह तक रिमझिम बारिश भी हुई। ठंड से बचने के लिये लोग आग व गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं। जिले में पिछले तीन दिनों से मौसम खराब।

हल्द्वानी…अपराध : पुलिस ने दबोचा 16 साल का ड्रग्स हैंडलर, पीलीकोठी क्षेत्र के ड्रग्स स्मगलर के नाम का हुआ खुलासा, अब गिरफ्तारी की तैयारी

अचानक मंगलवार रात को हल्की बारिश से ठंड में इजाफा हो गया है। कपकोट के रातिरकेठी, गोगीना में तीन इंच बर्फ गिर चुकी है। विनायक, धुर, बदियाकोट, बाछम में लगभग आधे फीट से ऊपर बर्फ जमा हो गई है। कपकोट के उच्च क्षेत्र बर्फ से लकदक हो गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : उत्तराखंड में सात फीसदी तक बढ़े बिजली के दाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *