देहरादून…#खुलमखुला: अब कोरोना से संबंधित पाबंदियों पर ब्रेक, चुनाव प्रचार भी तो करना है!
देहरादून। प्रदेश सरकार को या तो अपने फैसलों पर विश्वास नहीं है या तो वह कन्फूज है। उत्तराखंड में चुनाव की महा बेला जैसे-जैसे जनदीक आ रही है। सरकार धीरे-धीरे खुलम खुला करना चाह रही है। अब सरकार ने कोरोना संक्रमण घटने के बाद लगभग सारी पाबंदियां हटा दी हैं। हलांकि कोरोना प्रदेश में पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है।
लेकिन सरकार को आगामी चुनाव के लिए माहौल भी तो बनाना है। अब भी मास्क पहनने जैसे नियमों की पालना आवश्यक रहेगी। प्रदेश सरकार के नए आदेश में विवाह समारोह में 100 प्रतिशत क्षमता के साथ एवं कोवि प्रोटोकॉल के तहत सम्मिलित होने की अनुमति दी है। कोचिंग संस्थान भी 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। ऑफलाइन मोड के साथ ऑनलाइन डिस्टेंस लर्निंग के प्रावधान भी जारी रहेंगे।
इस व्यवस्था को संबंधित संस्थानों द्वारा प्रोत्साहित किया जाएगा।
किसी भी तरह के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजक, सांस्कृतिक, धार्मिक व अन्य भीड़ वाले समारोह के आयोजन में 100 प्रतिशत क्षमता की अनुमति है। हालांकि कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करना अनिवार्य होगा।
राज्यों के तमाम होटलों में स्थित कान्फ्रेंस हॉल, स्पा और जिम भी कोविड प्रोटोकॉल की पालना के साथ का उपयोग कोरोना प्रोटोकॉल का अनुपालन के साथ 100 प्रतिशत क्षमता में किये जाने की अनुमति है।
खिलाड़ियों की ट्रेनिंग के लिए प्रदेश के सभी खेल संस्थान, स्टेडियम और खेल के मैदान 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकते हैं। याद रहे कि इन्हें खेल विभाग द्वारा जारी मानक प्रचलन विधि एवं कोविड प्रोटोकॉल के तहत खोला जायेगा। होटल, रेस्तरां, भोजनालयों और ढाबों को भी फुल कैपेसिटी के साथ डाइनिंग के संचालन की अनुमति दी गई है। साथ ही खाद्य पदार्थों के टेकअवे/होम डिलीवरी के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा।
सभी जिम, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, स्पॉ, सैलून, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क थियेटर, ऑडिटोरियम आदि व इनसे संबंधित समस्त गतिविधियां कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI