बागेश्वर ब्रेकिंग : तीसरी लहर में बीमार बच्चों के माता-पिता के रहने की होगी व्यवस्थाः सीएम, गोस्वामी दंपत्ति द्वारा दान किए आक्सीजन प्लांट का किया शुभारंभ

बागेश्वर। ट्रामा सेंटर में 250 एलपीएम क्षमता का प्रथम आक्सीजन जनरेशन प्लांट का शुभारंभ मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वर्चुअल माध्यम से किया। प्लांट बमराडी निवासी जमुना, किशन गिरि गोस्वामी के ओर से उपलब्ध कराया गया। मुख्यमंत्री ने ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट उपलब्ध कराने के लिए बागेश्वर मूल के तथा गुजरात के व्यवसायी गोपाल गिरी गोस्वामी एवं उनके माता-पिता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है। कोविड प्रभावित बच्चों के माता-पिता के रहने के लिए भी उचित व्यवस्था की जायेगी, तथा चिकित्सालयों में सीसीटीवी कैमरे भी लगवायें जायेंगे।
इस अवसर पर जमुना गोस्वामी, किशन गिरि गोस्वामी, अध्यक्ष जिपं अध्यक्ष बंसती देव, नपा अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीडी जोशी, उपजिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह, रेखा गोस्वामी, नारायण गिरि, गोस्वामी, नन्दन गिरि गोस्वामी, पान गिरि गोस्वामी, विमला, अशोक लोहनी, मनोज ओली, भाजपा जिला महामंत्री डा एडवोकेट राजेन्द्र परिहार, जीतेन्द्र, कैलाश अण्डोला आदिउपस्थित थे। गोस्वामी दंपत्ति के रेखा गोस्वामी व इं. संतोष गोस्वामी ने आगंतुकों का आभार व्यक्त कियां इससे पूर्व गोस्वामी, दंपत्ति ने प्लांट की विधिवत पूजा अर्चना की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम : हो जाएं तैयार! आने वाले दिनों में रास्ता रोकेगा कोहरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *