सेब ट्रक के लापता होने का मामला : परवाणू पुलिस ने यूपी से पकड़ा वाहन का सह चालक, ट्रक बरामद, पांच दिन का मिला पुलिस रिमांड

सोलन। सोलन के परवाणू से सेब की 476 पेटियां लाद कर राउरकेला के लिए रवाना हुए ट्रक के रास्ते गायब होने के मामले में पुलिस ने ट्रक के सह चालक को भी गिरफ्तार करने में सलता हासिल कर ली है।

उसे यूपी के एटी से गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने गायब हुए ट्रक को भी बरामद कर लिया है। फिलहाल अदालत में पेश करके सहचालक को पांच दिन की पुलिस रिमांड हासिल कर ली है।

उससे पूछताछ जारी है। इस मामले में ट्रक के चालक को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।
सोलन के एसपी गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में ट्रक के चालक राजीव कुमार को पहले ही उत्तर प्रदेश के मेरठ से राजीव कुमार को पहले ही गिरफतार किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम आवास परिसर से मिला लापता महिला का कंकाल, जिम ट्रेनर ने हत्या के बाद दफनाया, चार महीने पहले किया था मर्डर

जिससे गहनता से पूछताछ की गई पुछताछ के दौरान पाया गया कि उक्त मामले में अन्य आरोपी भी सलिंप्त हैं। पुलिस ने इस मामल में ट्रक के सह चालक अलीगढ़ के ओमनगर कालोनी के मूल निवासी और वर्तमान में खोडाखुर्द कालोनी गातियाबाद में रहने वाले 54 वर्षीय आरोपी सुरेन्द्र सिंह को भी गिरफ्तार करलिया।

इस घटना क्रम में लापता हुए ट्रक संख्या यूपी-81 एफटी-3742 को भी बरामद करके पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि सुरेंद्र पहले भी अपराधिक वारदातों में संलिप्त रहा है। जिसके विरुद्ध पुलिस थाना एटा में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज है।

जिसमे उसके कब्जा से अवैध शराब बरामद की गई थी । आरोपी को न्यायालय में पेश करके पांच दिन की पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया। जिससे गहनता से पूछताछ की जा रही है ।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : बीड़ी पीते हुए गाड़ी ठीक कर रहा युवक अल्टीनेटर के धमाके में झुलसा, मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *