परवाणू…उद्योग संघ: (पी.आई.ए.) के नवनिर्मित पी.आई.ए. सदन का मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा उद्घाटन किया गया
पी.आई.ए. ने मुख्यमंत्री से की मांग बी.बी.एन.डी.ए. की तर्ज पर ग्रेटर परवाणू विकास प्राधिकरण बनाया जाए

परवाणू : परवाणू उद्योग संघ (पी.आई.ए.) के नवनिर्मित पी.आई.ए. सदन का मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा उद्घाटन किया गया। इस दौरान सी.आई.आई. हिमाचल प्रदेश के चेयरमैन सुबोध गुप्ता व परवाणू उद्योग संघ केे प्रधान सुनील तनेजा द्वारा मुख्यमंत्री को सम्मानित किया और उद्योगों सहित परवाणू कस्बे की समस्याओं को मुख्यमंत्री केे समक्ष उठाया और कहा कि बी.बी.एन.डी.ए. की तर्ज पर ग्रेटर परवाणू विकास प्राधिकरण बनाकर विकास के लिए सिंगल एजेंसी बनाई जाए,

क्योंकि वर्तमान में उद्योगपतियों को विकास सम्बंधी कार्यों के लिए विभिन्न विभागों का दरवाजा खटखटाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि परवाणू औद्योगिक कस्बे में जगह की कमी हो गई है, इसलिए तीन दिशाओं खडिन, मसूलखाना व जाबली को भी परवाणू औद्योगिक कस्बे में शामिल किया जाए।

उद्योगपतिनिधियों की मांगों पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में निवेश को प्रोत्साहन देने व उद्योगों को बेहत्तर सुविधाएं देने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है और सरकार ने उद्योग नीति में संशोधन करके उद्योगों को लाभ देने के लिए कदम उठाए है तथा उद्योगों को दी जाने वाली रियासतें 2025 तक मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि परवाणू उद्योग संघ द्वारा परवाणू ई.एस.आई. अस्पताल में डाक्टरों की संख्या बढ़ाने की मांग की थी और इस अस्पताल में डाक्टरों के 6 अतिरिक्त पद स्वीकृत करने की घोषणा कर दी है तथा ग्रेटर परवाणू की सरकार ने शुरूआत कर दी है और खडिन में 186 बीघा जमीन उद्योग विभाग के नाम कर दी गई है।

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव सहजल, दून के विधायक परमजीत पम्मी, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डेजी ठाकुर, नालागढ़ के पूर्व विधायक के.एल. ठाकुर, उपायुक्त सोलन कृतिका कुल्हरी, एस.पी. सोलन वीरेंद्र शर्मा, सी.आई.आई. हिमाचल प्रदेश के वाईस चेयरमैन गगन कपूर, परवाणू उद्योग संघ के महासचिव सार्थक तनेजा, रितेष गर्ग, विनोद गुप्ता, राजीव जैन, संदीप प्रभाकर, अनिल सहगल, योगेंद्र दीवान, अनिल बस्सी, सौरभ जैन, राकेश भाटिया, सुधीर कुमार सहित अन्य उद्योगपति व सदस्य मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर ब्रेकिंग : सरकारी नौकरी न मिलने से इंजीनियर युवक ने नानी के घर फंदा लगाकर की दी जान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *