नालागढ़ ब्रेकिंग: अवैध खनन पर पुलिस का धावा, सरसा नदी से दो जेसीबी, चार टिप्पर और चार ट्रेक्टर पकड़े
नालगढ़। जिला पुलिस बद्दी के तहत नालागढ़ पुलिस ने अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस की कार्रवाई से खनन माफियाओं पर ह्ड़कंप मचा हुआ है। यह कार्रवाई पंजाब और हिमाचल के बार्डर पर स्थित रामपुर ग्रामीण क्षेत्र में सरसा नदी से की गई है।
पुलिस की टीम को गुप्त सूचना मिली के सरसा नदी में अवैध खनन बड़ी जोरों पर चल रहा है और पुलिस ने रेड की तो मौके से 10 वाहनों को अवैध खनन करते हुए पकड़ लिया। पुलिस ने वाहनों को कब्जे में लेकर नालागढ़ पुलिस थाने में पहुंचा दिया। साथ ही पुलिस ने चार ट्रैकटरों पर माइनिंग एक्ट के माध्यम से 22 हजार रुपया जुर्माना वसूला है और बाकि वाहनों पर नियमों अनुसार कार्रवाई की जा रही है।
इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए थाना प्रभारी नालागढ़ श्याम लाल ने बताया कि अवैध खनन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ गुप्त सुचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सरसा नद्दी में रेड की गई और रेड के दौरान दस वाहनों को पकड़ा गया और उनमें से चार से जुर्माना भी वसूला गया है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा और जो भी खनन माफिया चल रहा है उसके खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि छह वाहनों को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गए वाहनों में दो जेसीबी, चार टिप्पर और चार ट्रेक्टर शामिल हैं। चारों ट्रैक्टरों को जुर्मना वसूल कर छोड़ दिया गया है।