बागेश्वर में खबर का असर : अब पुलिस पता लगाएगी, किसने और कब तोड़ा था रामलीला मैदान के पास वाला हैंडपंप, लाइनमैन की शिकायत पर एसडीएम ने दिए जांच के आदेश
बागेश्वर। कांडा में रामलीलामैदान के पास लगे हैंड पंप के टूटने के मामले की जांच अब कांडा पुलिस करेगी। एसडीएम कांडा ने यह जांच कांडा थाने के हवाले कर दी है। विदित रहे कि कल जल संस्थान के संबंधित लाइन मैन ने एसडीएम से शिकायत की थी कि उसके कार्यक्षेत्र में पड़ने वाले रामलीला मैदान के हैंड पंप को अज्ञात व्यक्ति ने तोड़ दिया है। इस पर एसडीएम ने इस मामले की जांच पुलिस को सौंपते हुए यह बताने के लिए कहा है कि हैंड पंप किस व्यक्ति ने तोड़ा। सत्यमेव जयते डॉट काम
ने 13 जून को यह खबर प्रसारित की थी। जिसमें स्थानीय लेागों और विभागीय जेई के हैंड पंप टूटने को लेकर अलग अलग बयानों से भ्रम की स्थिति पर सवाल उठाए गए थे।
देखें हमारी 13 जून 2021 की खबर
बागेश्वर ब्रेकिंग : वीडियो/ कांडा के रामलीला मैदान के पास लगा नल उखड़ा, विभाग बोला— छह महीने पुराना मामला, बस्ती वाले बोले— एक महीने पहले तक चल रहा था नल
हैंड पंप टूटने और उसके फिर ठीक न कराए जाने के कारण इस क्षेत्र के कई परिवारों को पानी के लिए आधा किमी दूर लगे एक सार्वजनिक नल से पानी लाला पड़ रहा है। इससे उन्हें दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा था। इस खबर के प्रसारित होने के बाद विभाग हरकत में आया और लाइन मैन राजन सिंह नगरकोटी ने कल एसडीएम को प्रार्थनापत्र लिखकर मामले की जांच व आगे की कार्रावाई का आग्रह किया। इस पर एसडीएम ने प्रार्थनापत्र पुलिस को जांच के लिए भेज दिया। लाइनमैन ने यह नहीं लिखा है कि हैंड पंप कब टूटा, उसने लिखा है कि हैंड पंप टूटने के बाद यहां से पानी लेने वाले परिवारों को परशानी का सामना करना पड़ रहा है।
एसडीएम ने इस मामले की जांच कांडा पुलिस को सौंप दी है। कांडा पुलिस ने भी इस आदेश के मिलने की पुष्टि की है। जल्दी ही प्रकरण की जांच शुरू हो जाएगी।