टीकाकरण को प्रियंका ने बताया ‘चौपट राजा की अंधेर नीति’

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने देशभर में वैक्सीन की कमी से टीकाकरण में आ रही दिक्कत को लेकर सरकार पर हमला करते हुए गुरुवार को कहा कि वह लगातार असलियत परदा डालने की कोशिश कर रही हैं जबकि असली स्थिति ‘चौपट राजा की अंधेर नीति’ जैसी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

वाड्रा ने मई महीने में देश की वैक्सीन क्षमता का विवरण देते हुए कहा..

मई वैक्सीन उत्पादन क्षमता: 8.5 करोड़
वैक्सीन उत्पादन: 7.94 करोड़
वैक्सीन लगी: 6.1 करोड़

यह भी पढ़ें 👉  क्या दूध पीने से कम हो जाती है एसिडिटी, आइए जानें इस मिथक की सच्चाई

उन्होंने जून के लिए सरकारी दावे का विवरण देते हुए सरकार से सवाल पूछते हुए कहा, “जून– सरकारी दावा 12 करोड़ वैक्सीन आयेगी। कहां से। क्या दोनों वैक्सीन कंपनियों की उत्पादकता में 40 प्रतिशत का इजाफा हो गया। वैक्सीन बजट के 35000 करोड़ कहां खर्च किए। अंधेर वैक्सीन नीति, चौपट राजा।”

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : पति-पत्नी के झगड़े में बीच बचाव करने गए पड़ोसी की पति ने सिर पर रॉड मारकर कर दी हत्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *