रामपुर बुशहर… #कार्यक्रम : सर्तकता जागरूकता सप्ताह के तहत ग्राम पंचायत झाकड़ी में लोगों को किया जागरूक

रामपुर बुशहर। केन्द्रीय सर्तकता आयोग के दिशा-निर्देशानुसार पूरे देश में 26 अक्तूबर से 1 नवम्बर तक मनाए गए सर्तकता जागरूकता सप्ताह मनाया। एसजेवीएन के नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन में रविवार को सर्तकता जागरूकता ग्रामसभा का आयोजन ग्राम पंचायत झाकड़ी में थीम स्वतंत्र भारत @75 % सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता पर किया गया।
मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख रवि चन्द्र नेगी व महाप्रबन्धक (मानव संसाधन) प्रवीन सिंह नेगी ने दीप-प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर प्रवीन सिंह नेगी ने मुख्य अतिथि रवि चन्द्र नेगी एवं समस्त पंचायत प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि केन्द्रीय सर्तकता आयोग के दिशा-निर्देश पर सर्तकता जागरूता सप्ताह एक अभियान के रूप में पूरे भारतवर्ष में मनाया गया ताकि अधिक संख्या में जनमानस को जागरूक किया जा सके। उन्होंने केन्द्रीय सर्तकता आयोग की कार्यशैली एवं भूमिका व सरदार बल्लभ भाई पटेल जिन्होंने भारतवर्ष को एकता व सत्यनिष्ठा के सूत्र में पिरोने का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस अवसर पर सुरेखा राव उप महाप्रबन्धक(सर्तकता) ने सभागार में उपस्थित जनसमूह को पीपीटी प्रस्तुति प्रश्नोत्तरी व संक्षिप्त वीडियो के माध्यम से सर्तकता संबंधी जानकारियों से जागरूक किया। इस अवसर पर मीनाक्षी धीमान वरि0 प्रबन्धक मानव संसाधन एवं विनोद नेगी कनि0 अधिकारी की टीम ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भ्रष्टाचार रोकने हेतु जागरूक किया ।
अंत में मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख रवि चन्द्र ने प्रतिभागितायों को स्मृति-चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। समस्त पंचायत-सदस्यों एवं महिला मंडलों का इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु धन्यवाद किया। सभा में आयोजित कार्यक्रम की भी सराहना की और सभी जनमानस से अपने दैनिक जीवन में सत्यनिष्ठा, पारदर्शिता अपनाने का आग्रह भी किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्तकता विभाग की टीम का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर पंचायत उप प्रधान विशाल मेहता, वार्ड सदस्य रवि कांत, राज कुमार, गया राम, रूपदासी, सुमित्रा देवी एवं सुरजा देवी एवं महिला मंडल सदस्य पूर्व प्रधान बीरबल कश्यप, विस्थापित कल्याण समिति के कोषाध्यक्ष जीवानंद समेत स्थानीय जनसमूह ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी उपस्थिति आदि मौजूद थे।

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI

यह भी पढ़ें 👉  जिला बिलासपुर कांग्रेस की बैठक में पर्यवेक्षक अनीश अहमद ने सुनी सबकी बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *