ये हुई न बात… कचरा फैलाने पर कटा पंजाब सीएम की कोठी का चालान, लगा 10 हजार का जुर्माना
चंडीगढ़ । चंडीगढ़ के सेक्टर.2 में स्थित पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की कोठी के बाहर कचरा फेंकने पर नगर निगम ने चालान काट दिया है। निगम आयुक्त आनिंदिता मित्रा ने बताया कि क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान सेनेटरी इंस्पेक्टर को कोठी नंबर 7 के पीछे कचरा फैला दिखा। एसआई ने फोटो खींचकर 10 हजार रुपये का चालान काट दिया। एसआई ने मौके पर सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ की बटालियन 113 के डीएसपी हरजिंदर सिंह के नाम से चालान काटा है।
सेक्टर 2 की कोठी नंबर छह में भगवंत मान रहते हैं और कोठी नंबर सात भी उन्हीं के नाम पर आवंटित है। इसमें मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मी रहते हैं। हालांकि सुरक्षाकर्मी ने चालान पेपर पर हस्ताक्षर नहीं किए।
कुमाऊं…ब्रेकिंग न्यूज: सरकारी फाॅरेसिंक एक्सपर्टस को मारने की साजिश, पानी की बोतल में मिला दिया पारा, केस दर्ज
सितारगंज …ब्रेकिंग न्यूज: विजिलैंस की टीम ने दबोचा रिश्वतखोर कानूनगो, दाखिल खारिज की एवज में मांग रहा था 9 हजार
हल्द्वानी…ब्रेकिंग न्यूज: ब्लाॅक चाौराहे की वाइन शाप में आधा घंटे में दो बार हमला, दुकान स्वामी के भाई का सिर फोड़ा, 50 हजार की रंगदारी मांगी, एक हमलावर पकड़ा गया