रक्षाबंधन @ मोटाहल्दू: शुरू हो चुका है राखी बांधने का शुभ मुहूर्त, शाम तक बांधे जाएगे रक्षा सूत्र

मोटाहल्दू। हिन्दुओं एवं भाई बहन के अटूट बन्धन का प्रमुख त्यौहार रक्षाबन्धन श्रावण माह के पूर्णिमा तिथी के दिन धूम- धाम से मनाया जाता है। हर साल बहन अपने भाई की कलाई में विधी अनुसार राखी बांधती है और अपनी रक्षा का वचन मांगती है। रक्षा करने और करवाने के लिए बांधा जाने वाला पवित्र धागा रक्षा बन्धन कहलाता है। इस वर्ष रक्षा सूत्र बांधने का शुभ मूहूर्त रविवार यानी आज प्रातः 6 बजकर 13 मिनट से शुरू हो चुका है। आज पूरा दिन रक्षा बन्धन बांधने का शुभ मूहूर्त रहेगा।
शास्त्री महेश चन्द्र जोशी ने बताया कि भगवान इंद्र को भी रक्षाबन्धन से मिली थी जीत भविष्यपुराण में ऐसा कहा गया है कि देवाताओं और दैत्यों के बीच एक बार युद्ध छिड़ गया बलि नाम के असुर ने भगवान इंद्र को हरा दिया और अमरावती पर अपना अधिकार जमा लिया तब इंद्र की पत्नी सची मदद का आग्रह लेकर भगवान विष्णु के पास पहुंची।
भगवान विष्णु ने सची को सूती धागे से एक हाथ में पहने जाने वाला वयल बना कर दिया भगवान विष्णु ने सची से कहा कि इसे इंद्र की कलाई में बांध देना। सची ने ऐसा किया उन्होंने इंद्र की कलाई में वयल बांध दिया और सुरक्षा व सफलता की कामना की इसके बाद भगवान इंद्र ने बलि को हरा कर अमरावती पर अपना अधिकार किया।
शास्त्री महेश चन्द्र जोशी ने कहा कि जो बहन अपने भाई की कलाई में रक्षा सूत्र बांधकर सुरक्षा की कामना करती है उनकी सुरक्षा भगवान विष्णु स्वयं करते है। शास्त्री महेश चन्द्र जोशी ने बताया की इस वर्ष रक्षा सूत्र बांधने का शुभ मूहूर्त प्रातः 6 बजकर 13 मिनट के बाद पूरे दिन भर रक्षा बन्धन बांधने का शुभ मूहूर्त रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ ब्रेकिंग : जाजरदेवल निवासी आईटीबीपी के जवान का शव राजस्थान में गार्डरूम में लटका मिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *