निशाने पर अतिक्रमण @ रामपुर बुशहर: खनेरी में चिकित्सालय के नजदीक एनएच के दोनों ओर संयुक्त टीम ने की अतिक्रमण की निशानदेही

रामपुर बुशहर। राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर खनेरी क्षेत्र में महात्मा गांधी चिकित्सालय के आसपास कब्जा जमाए बैठे लोगों को एनएच ने चेतावनी दी है। आज एनएच, नगर पालिका, वन विभाग व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने खनेरी चिकित्सालय के आसपास एनएच के किनारे हो रहे अतिक्रमण की निशानदेही की।

टीम ने तकरीबन 50 दुकानों को सरकारी जमीन पर कब्जा जमाए हुए पाया। यहां पर अधिकांश अस्थाई अतिक्रमण ही पाया गया।

कौन सुनेगा, किसको सुनाएं @ नालागढ़ : खुाले में थूकने पर पाबंदी लेकिन पूरे शहर के कचरे के लिए बना दिया सेरी गांव को अघोषित डंपिंग जोन

टीम में शामिल एनएच के एसडीओ करतार शर्मा ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि उन्होंने सरकारी जमीन से अपने कब्जे स्वयं नहीं हटाए तो अतिक्रमण को विभाग तोड़ेगा और उस पर आने वाला खर्च कब्जाधारियों से ही वसूला जाएगा। टीम में तहसीलदार सरिता नेगी भी शामिल थीं।

नशे पर वार @ रामपुर बुशहर : आर्यवर्त एजुकेशनल एंड चैरिटेबल सोसायटी की “नशा उन्मूलन में समाज की भूमिका” पर कार्यशाला 28 को

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग:सेंट लुक्स स्कूल के छात्र ने लैब में पीया कैमिकल, हालत बिगड़ी, पीजीआई रेफर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *