देवियों की शरण में रानी… #रामपुर बुशहर : चुनावी बिगुल फूंकने से पहले प्रतिभा सिंह पहुंची भीमाकाली माता के मंदिर, हाटकोटी माता के दर्शन को पहुंची थी 6 को

रामपुर बुशहर। हिमाचल में मंडी लोकसभा उपचुनाव मैदान में उतरने से पहले पूर्व सीएम दिवंगत वीरभद्र सिंह की धर्मपत्नी व पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह ने अपनी कुल देवी माता भीमाकाली के मंदिर में जाकर माथा टेका। इससे पहले 6 अक्टूबर को रानी प्रतिभा सिंह ने शाम के समय रोहड़ू क्षेत्र में माता हाटेश्वरी के दर्शन भी किए थे।


इसके बाद उन्होंने वहां लोगों से भेंट कर उनका हालचाल जाना। बाद में अपने फेसबुक वाल पर प्रतिभा सिंह ने लिखा ”हे भीमाकाली माता, आपके विराट स्वरूप के दर्शन करके मन उल्लासित है। मां, आपने सदेव राजा जी के ऊपर अपनी कृपादृष्टि बनाई रखी तथा उन्हें जनहित में कार्यरत रहने की ऊर्जा दी। यूं तो वे हर क्षण हमारे साथ हैं, पर उनके विरह से विचलित इस मन को शांति दें।”

भीमाकाली माता मंदिर में एक स्थानीय महिला से मिलती प्रतिभा सिंह


वे आगे लिखती हैं ”हे जगत जननी अपनी अनुकंपा मुझ पर बनाए रखें और आशीष दें कि मैं अपने पति के पदचिन्हों पर चल कर जन सेवा में अपने इस जीवन को समर्पित कर पाऊं। मां, मुझे आशीर्वाद दें कि मैं राजा जी के सुनहरे संकल्पों की ज्योत अपने मन में उज्ज्वलित रखूं ताकि उसका प्रकाश मेरा मार्गदर्शन करे और मुझे जनहित में अग्रसर रहने के लिए प्रेरित करता रहे। मां भीमाकाली माता, आपसे समस्त प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना है।”

रोहड़ू की हाटकोटी माता के मंदिर में पूजा करती रानी प्रतिभा सिंह

छह अक्टूबर को रानी प्रतिभा सिंह हाटोकोटी की हाटेश्वरी माता के मंदिर में गई थी। यहां उन्होंने काफी देर तक पूजा अर्चना की थी।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग हिमाचल: एएसआई 3,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *