दस साल बाद @ रामपुर बुशहर : युवाओं की पहल रंग लाई, इस वर्ष रामलीला के आयोजन को अनुभवी रामभक्तों की सहमति, सोमवार को श्रीकृष्ण झांकी निकलेगी
रामपुर बुशहर। युवाओं की पहल रंग लाई और अब रामपुरवासियों को पूरे दस वर्षों के बाद नगर में रामलीला का मंचन देखने को मिलेगा। आज राजदरबार की ऐतिहासिक मचकंडी में व्यापार मंंडल अध्यक्ष दीपक सूद की अध्यक्षता में हुई बैठक में रामलीला आयोजन से जुड़े नए व पुराने सभी स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया।
तय किया गया कि रामलीला का आयोजन करने के लिए एक कमेटी का गठन किया जाए। जिसकी जिम्मेदारी इस बार रामलीला के आयोजन की व्यवस्थाएं देखने की होगी। बैठक में तय किया गया कि इससे पहले सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप की झांकी निकाली जाए और नगर कीर्तन किया जाए।
बैठक में तय किया गया कि रामलीला के आयोजन और उसकी रिहर्सल के लिए अब कम समय बचा है इसलिए जल्दी से जल्दी कमेटी का गठन करके आयोजन से जुड़ी जिम्मेदारियां स्वयंसेवकों में बांट दी जाएं। तय किया गया कि रामलीला का आयोजन पदम स्कूल के उसी परसिर में कराया जाए जहां पहले रामलीला हुआ करती थी। बैठक में उपस्थित लोगों ने उम्मीद जताई कि रामलीला के आयोजन से जुड़े पुराने लेागों के सहयोग से इस बार युवा रामलीला का सफल आयोजन कर सकेंगे।
इस मौके पर रामलीला के वरिष्ठ कलाकार सागर सिंह, योग राज सोनी, सुशील ठाकुर, नवीन, ध्रुव शर्मा, होमी शुक्ला, विष्णु शर्मा, साहिल अबरोल, कर्ण शर्मा, सोहम, आर्चित, कमल, गौरव, सुधीर, अंकित, दिनेशव रिंकू सहित दर्जनों रामलीला प्रेमी भी उपस्थित थे।